Last Updated:March 18, 2025, 11:16 IST
US Drone News: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है. एक अमेरिकी जासूसी ड्रोन ईरान की परमाणु साइट के करीब पहुंचा, जिसे ईरानी वायुसेना ने खदेड़ दिया. ट्रंप ने ईरान को हूती विद्रोहियों के हमलों के लिए जिम्मेदार …और पढ़ें
अमेरिका का ड्रोन ईरानी सीमा तक पहुंच गया.
हाइलाइट्स
- अमेरिकी ड्रोन ईरान की परमाणु साइट के पास पहुंचा
- ईरानी वायुसेना ने अमेरिकी ड्रोन को खदेड़ा
- अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ा
तेहरान: अमेरिका एक तरफ हूती विद्रोहियों पर हमला कर रहा है तो दूसरी तरफ ईरान को धमकी दे रहा है. अब अमेरिका ने एक कदम आगे बढ़कर कुछ ऐसा किया है, जिससे ईरान भड़क गया है. दरअसल अमेरिका का एक जासूसी ड्रोन ईरान के परमाणु साइट के करीब पहुंच गया और उसने घंटों तक चक्कर लगाया. ईरान के नूरन्यूज ने वायु सेना के हवाले से कहा कि ईरानी एफ-14 लड़ाकू विमान और टोही ड्रोन तुरंत भेजा गया. ईरान की वायुसेना को आता देख अमेरिकी ड्रोन पीछे हट गया और ईरानी हवाई क्षेत्र छोड़ दिया. नूरन्यूज का कहना है कि ईरान के सशस्त्र बल हाई अलर्ट पर हैं और मध्य पूर्व में किसी भी दुश्मन के हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं.
यह घटना अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और भी ज्यादा बढ़ाने वाली है. सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया था कि वह यमन के हूतियों की ओर से किसी भी हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराएंगे. अपनी सीमा के पास ड्रोन देखकर ईरान भड़क गया. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स एयरफोर्स ने धमकी दी है कि हम अपने हवाई क्षेत्र में घुसने वाले दुश्मन के किसी भी विमान को मार गिराएंगे.
ईरान ने अमेरिका को दी थी धमकी
अमेरिका ने धमकी दी थी कि ईरान हूती विद्रोहियों को अपना समर्थन बंद करे. इससे नाराज ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने रविवार को किसी भी हमले का निर्णायक जवाब देने की धमकी दी. ईरानी गार्ड्स के प्रमुख होसैन सलामी ने रविवार को एक भाषण दिया. इसमें उन्होंने ट्रंप की धमकियों की निंदा की और कहा कि ईरान युद्ध नहीं करेगा, लेकिन अगर कोई धमकी देता है तो वह उचित और निर्णायक जवाब दिया. उन्होंने हूती विद्रोहियों को यमन के लोगों का प्रतिनिधि कहा.
अमेरिकी हमले में 53 लोगों की मौत
यमन में हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर अमेरिका की ओर से किए गए हवाई हमलों में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हो गए. हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. अमेरिका के इन हमलों के बाद ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने भी हमलों की धमकी दी है. लाल सागर में इससे तनाव बढ़ने की आशंका है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर सिलसिलेवार हवाई हमलों का आदेश दिया था. ट्रंप ने चेतावनी दी कि ईरान समर्थित हूती विद्रोही अहम समुद्री गलियारे पर आने-जाने वाले मालवाहक पोतों पर जब तक अपने हमले बंद नहीं कर देते, तब तक वह ‘पूरी ताकत से’ हमले जारी रखेंगे.
एजेंसी इनपुट के साथ.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 18, 2025, 11:16 IST
ईरानी न्यूक्लियर साइट के पास पहुंचा अमेरिका का जासूसी ड्रोन, शिया देश भी भड़का
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News