अमेरिका और यूरोप में खसरे का कहर! टेक्सास में स्थिति गंभीर, सीडीसी और WHO ने दी चेतावनी

Must Read

Measles Outbreak: अमेरिका में खसरे के मामलों में तेजी देखी जा रही है. अब तक इस साल 301 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से अधिकांश मामले 15 अमेरिकी क्षेत्रों से रिपोर्ट किए गए हैं. अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 50 मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है और दो लोगों की मौत हो चुकी है. टेक्सास में जनवरी से खसरे के मामलों में बढ़ोतरी हुई है जहां शुक्रवार (14 मार्च) तक 259 मामलों की पुष्टि की गई थी जिनमें से 34 मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट हेल्थ सर्विसेज ने खसरे के मामलों के बढ़ने को लेकर चेतावनी जारी की है. उनका कहना है कि ये अत्यधिक संक्रामक बीमारी अब तेजी से फैल रही है और आने वाले दिनों में इसके मामलों में और बढ़ोतरी हो सकती है. खसरा खांसने और छींकने से फैलता है और इसके सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, नाक बहना, लाल आंखें और शरीर पर लाल दाने शामिल हैं. गंभीर मामलों में ये बीमारी निमोनिया, दिमाग में सूजन (एन्सेफलाइटिस) और मौत की वजह बन सकती है.

खसरे से बचाव के उपाय 

सीडीसी के अनुसार खसरे से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका टीकाकरण है. एमएमआर (मीजल्स, मम्प्स, रूबेला) वैक्सीनेशन की दो डोज खसरे को रोकने में अत्यधिक प्रभावी मानी जाती हैं. ये वैक्सीन खसरे के मामलों की बढ़ोतरी को रोकने में सहायक साबित हो सकती हैं.

यूरोप में भी खसरे के मामले बढ़े

यूरोप में भी 2024 में खसरे के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. यहां 1,27,350 मामले सामने आए हैं जो 2023 की तुलना में दोगुने हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप में 1997 के बाद खसरे के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इन मामलों में से 40 प्रतिशत से ज्यादा पांच साल से कम उम्र के बच्चों में पाए गए हैं. अब तक 38 मौतों की पुष्टि हो चुकी है जबकि कई मामलों में मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -