प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जल्द मुलाकात हो सकती है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को भारत-अमेरिका संबंधों, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण और ईरान में लापता भारतीय नागरिकों को लेकर बड़ी जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई. दोनों देशों के बीच व्यावसायिक और सरकारी स्वामित्व वाले क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई. भारत और अमेरिका एक उच्चस्तरीय यात्रा की योजना बना रहे हैं, जिसकी तारीख जल्द घोषित की जाएंगी.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार (27 जनवरी,2025) को फोन पर बातचीत हुई थी. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार फोन पर बातचीत की थी. इस फोन कॉल पर दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर चर्चा हुई. दोनों के बीच क्वॉड की होने वाली अगली बैठक के साथ ही कई वैश्विक मुद्दों को लेकर भी बातचीत हुई.
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण मामला
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत तहव्वुर राणा के जल्द प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका के साथ लगातार संपर्क में है. मुंबई हमले में उसकी संलिप्तता को लेकर भारत अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है और प्रत्यर्पण प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के प्रयास कर रहा है.
ईरान में लापता भारतीय नागरिकों का मामला
मंत्रालय ने बताया कि तीन भारतीय नागरिक, जो व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए ईरान गए थे, वहां लापता हो गए. उनके परिवारों का उनसे ईरान पहुंचने के कुछ समय बाद संपर्क टूट गया. भारत सरकार दिल्ली में ईरानी दूतावास और तेहरान स्थित ईरानी विदेश मंत्रालय के संपर्क में है.
ये एक ब्रेकिंग खबर है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News