Mauritius Cyclone: मॉरीशस और ला रीयूनियन आईलैंड में चक्रवात गारेंस के चलते लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं. शुक्रवार को इस खतरनाक तूफान के आगमन के कारण हाई अलर्ट का ऐलान किया गया है. चक्रवात अब सेंट डेनिस तक पहुंच चुका है, जो मॉरीशस से 227 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह तूफान 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.
मॉरीशस में चक्रवात के मद्देनजर लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील की गई है. बुधवार को ही सावधानी के तहत एयरपोर्ट और स्कूल बंद कर दिए गए थे. मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि शुक्रवार तक चक्रवात मॉरीशस तक पहुंच जाएगा. इसी के बाद रेड अलर्ट का ऐलान किया गया और लॉकडाउन जैसे हालात बन गए. मॉरीशस की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है. हालांकि, इसके बावजूद यहां काफी लोग लोग भोजपुरी बोलते हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार मॉरीशस की कुल आबादी में से 5.3 प्रतिशत लोग भोजपुरी बोलते हैं.
चक्रवात गारेंस की तीव्रता
चक्रवात गारेंस को कैटिगरी 3 का तूफान माना गया है, जो Severe Tropical Cyclone की श्रेणी में आता है. इस तूफान में हवाएं 165-224 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं. ऐसे तूफान में मकानों, पेड़ों, और बिजली के खंभों को भारी नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि इस तूफान के कारण बाढ़ का खतरा भी है, जिससे लोगों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है.
रेड अलर्ट और लॉकडाउन जैसे हालात
मॉरीशस में रेड अलर्ट जारी होने के बाद, लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. इस दौरान लोगों ने स्टोर्स में जाकर खाद्य सामग्री और पानी स्टॉक करने के लिए लंबी कतारें लगाईं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के समय जैसे हालात एक बार फिर बन गए हैं.
ला रीयूनियन में भी गुरुवार को ही एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था, और सैंटे-मैरी पोर्ट में मछुआरों ने अपनी नावें सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर दीं. किसानों ने अपने ग्रीनहाउस को बचाने के लिए उन्हें ढक दिया है, ताकि तूफान से नुकसान को कम किया जा सके.
चक्रवात से बचने के प्रयास
लोगों ने तूफान से बचने के लिए हर संभव तैयारी कर ली है. स्थानीय बाजारों में पानी, खाद्य सामग्री, और आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है. लोग इस बात से घबराए हुए हैं कि इस खतरनाक तूफान से क्या प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए उन्होंने घरों में ही सुरक्षित रहने का निर्णय लिया है.
लॉकडाउन जैसे हालात
चक्रवात गारेंस ने मॉरीशस और उसके आसपास के क्षेत्रों में लॉकडाउन जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. तूफान की तीव्रता और संभावित खतरे को देखते हुए सरकार ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों को इस संकट से बचने के लिए घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News