New York Night Club Shooting: अमेरिका के न्यू आर्लिन्स में दिल दहला देने वाली घटना के बाद एक और हमला हो गया है. इस बार न्यूयोर्क के एक नाइट क्लब में हमलावर ने 11 लोगों को गोली मार दी है. amny.com की रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी क्वींस के अमज़ूरा नाइट क्लब में हुई. 1 जनवरी को रात करीब 11:45 बजे अमज़ूरा इवेंट हॉल के पास गोलीबारी हुई.
गोलीबारी में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनका ट्रिटमेंट किया जा रहा है. वहीं घटना के बाद इवेंट हॉल के पास NYPD की यूनिट जमा हो गई है और घटनास्थल की जांच कर रही है. सिटीजन ऐप की रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी में शामिल दो संदिग्ध अभी भी फरार हैं.
गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप
अमेजुरा इवेंट हॉल जमैका लॉन्ग आइलैंड रेल रोड स्टेशन से कुछ ब्लॉक की दूरी पर स्थित है. जहां रात करीब 11:45 बजे ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी, जिसके बाद हड़कंप मच गया. इस दौरान कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) ने स्थिति को संभालने के लिए तुरंत मौके पर पहुंची और साथ ही SWAT टीमों को तैनात किया गया. उन्होंने आसपास के रास्तों को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं की है.
खबर अपडेट की जा रही है….
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News