बकाया नहीं चुकाया तो इस मुस्लिम देश ने पाकिस्तान को हॉकी टूर्नामेंट से ही कर दिया बाहर! PAk एक्

0
4
बकाया नहीं चुकाया तो इस मुस्लिम देश ने पाकिस्तान को हॉकी टूर्नामेंट से ही कर दिया बाहर! PAk एक्

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर हो गई है कि उनके खिलाड़ी दूसरे देश खेलने के लिए भी नहीं जा रहे हैं. मलेशियाई हॉकी महासंघ ने बकाया कर्ज के कारण इस साल होने वाले अजलन शाह कप के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित ही नहीं किया है. पाकिस्तान पिछले साल इस टूर्नामेंट का उपविजेता रहा था. इस बीच अब पाकिस्तान से भीतर से ही वहां की सरकार के खिलाफ आवाजें उठने लगी है. 

‘पाकिस्तान में सिर्फ क्रिकेट को मिल रहा बढ़ावा’

पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने इस मामले को लेकर यंग स्पोर्ट्स एंथजियास्ट अमीर हुसैन से बात की. कमर चीमा ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में सिर्फ क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाता है और केवल उसी पर खर्च भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट को तो आप अरबों रुपये देते हैं और हॉकी टीम को सैलरी तक नहीं देते हैं. कमर चीमा ने कहा कि हमारे यहां कॉलेज-यूनिवर्सिटियों में हॉकी के ग्राउंड तक नहीं हैं. 

शहबाज सरकार सरकार पर बरसे एक्सपर्ट

पाकिस्तान के यंग स्पोर्ट्स एंथजियास्ट अमीर हुसैन ने कहा कि शहबाज सरकार को इस मामले में ध्यान देना चाहिए और मलेशिया को जो भी बकाया है उसे चुकाना चाहिए, ताकि हमारी टीम वहां खेल पाए. उन्होंने कहा, हमारी मीडिया भी इन चीजों को कवर नहीं कर रही है. पाकिस्तान को छोड़कर दुनियाभर की मीडिया इस मामले को कवर कर रही है. अगर हमारी हॉकी टीम मलेशिया नहीं जा पाई तो ये हमारे लिए शर्म की बात होगी.

अमीर हुसैन ने कहा, “हम पीसीबी को अरब-अरबों रुपयों का बजट दे देते हैं, जबकि क्रिकेट परफॉर्म नहीं करके दिखा रहा. हमारी हॉकी टीम परफॉर्मेंस कर सकती है. फुटबॉल को प्रोमोट किया जाना चाहिए. इन सब चीजों के लिए पैसे नहीं दिए जाते हैं, बजट मंजूर नहीं होते हैं.” मलेशियाई आयोजक पाकिस्तान हॉकी टीम की मौजूदा स्थिति और समय पर बकाया न चुका पाने से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने ये एक्शन लिया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here