London To Mumbai Flight Emergency Landing: लंदन से मुंबई जाने वाली वर्जिन अटलांटिक की एक फ्लाइट को एक जरूरी मेडिकल केस और तकनीकी निरीक्षण की जरूरत की वजह से तुर्की के दियारबाकिर में डायवर्ट कर दिया गया. यात्री 30 घंटे से ज्यादा समय तक फंसे रहे. इस बात की जानकारी एयरलाइन ने गुरुवार (03 अप्रैल, 2025) को एक बयान जारी करके दी.
वर्जिन अटलांटिक ने कहा कि वह यात्रियों को मुंबई ले जाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था करने सहित सभी विकल्पों पर विचार कर रही है. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दो अप्रैल को लंदन के हीथ्रो से मुंबई जाने वाली वीएस358 उड़ान को तात्कालिक चिकित्सीय स्थिति के कारण तुर्किये के दियारबाकिर हवाई अड्डे पर मोड़े जाने के बाद रद्द कर दिया गया क्योंकि हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान में तकनीकी समस्या आ गई.
यात्रियों की असुविधा पर एयरलाइन ने जताया खेद
यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए एयरलाइन ने कहा कि उसके इंजीनियर विमान का गहन आकलन जारी रखे हुए हैं. कंपनी ने कहा, ‘‘हम वैकल्पिक विमान के संचालन सहित सभी विकल्पों पर सक्रियता से विचार कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्री यथाशीघ्र मुंबई पहुंच सकें.’’ सूत्रों के अनुसार, 250 से अधिक यात्री हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं.
एयरलाइन ने यह भी कहा कि यात्रियों को तुर्की में रात भर होटल में रहने और जलपान की सुविधा दी जा रही है. उसने कहा, “जैसे ही नए अपडेट उपलब्ध होंगे, हम सभी ग्राहकों को सूचित करेंगे.”
फ्लाइट के पैसेंजर ने लगाया ये आरोप
हनुमान दास नाम के यात्री ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि वर्जिन अटलांटिक के सभी कर्मचारी एक होटल में चले गए और सभी को केवल एक टेक्स्ट संदेश देकर चले गए. दास ने कहा, “वर्जिन अटलांटिक विमान को लंदन से रवाना हुए 30 घंटे हो चुके हैं और हम भारतीय और ब्रिटिश नागरिकों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार से स्तब्ध हैं. मेरी पत्नी और बच्चों के पास तीन लोगों के बीच एक तकिया है और कंबल नहीं है. वे 300 लोगों के साथ एक सीमित स्थान पर बैठे हैं.”
अंकारा स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय अधिकारी दियारबाकिर के अधिकारियों के संपर्क में हैं. यह पोस्ट एक यूजर के जवाब में लिखी गई थी, जिसने कहा था कि करीब 200 भारतीय यात्री वहां फंसे हुए हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News