Hamas- Israel News: आतंकी समूह हमास ने शनिवार (4 जनवरी 2025) को 7 अक्तूबर 2023 को बंदी बनाई गई 19 वर्षीय इजरायली सैनिक लिरी अल्बाग एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में वह दर्द से टूटी और बिखरी नजर आ रही है. हमास के जारी किए गए साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो में अल्बाग पिछले 450 से अधिक दिनों तक कैद में रखे जाने के जाने के बारे में बताती है.
‘यह वह लिरी नहीं जिसे हम जानते थे’
वीडियो जारी होने के बाद लिरी की मां ने एक बयान में कहा कि आज हमें लिरी के जिंदा होने का पता चला. लिरी की मां ने आगे कहा कि वीडियो देखना मश्किल है. यह वह लिरी नहीं है जिसे हम जानते थे. यह लिरी की परछाई है. टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, परिवार ने कहा कि यह हमारी बेटी और बहन नहीं है जिसे हम जानते थे. लिरी बुरे हालात में है. हमेशा मजबूत रहने वाली लिरी वीडियो में टूटी और बिखरी दिख रही है.
लिरी के साथ चार और सैनिक हमास की कैद में
गाजा बॉर्डर के पास, नाहल ओज सैन्य अड्डे पर तैनात लिरी अल्बाग समेत 251 लोगों को हमास ने हमले के दौरान अपहरण कर बंदी बना लिया था. वहीं सात सैनिकों को बंदी बनाकर निगरानी में रखा गया था. हालांकि सात सैनिकों में एक को बचा लिया गया था, जबकि एक कैद में ही मृत पाया गया था. लिरी अल्बाग के अलावा अन्य चार लोग, करीना एरिएव, अगम बर्जर, नामा लेवी और डेनिएला गिल्बोआ अभी गाजा में है.
‘जिंदा रहते हुए जान की भीख मांग रही है’
लिरी की मां ने कहा कि यही समय है जब लिरी और अन्य 99 बंधकों को जल्दी से घर लौटने की जरूरत है. गाजा में हर दिन हमास के कैद में बंधको के लिए मौत का खतरा होता है. लिरी अल्बाग की मां ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बंधकों की रिहाई को प्राथमिकता देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हमने अपनी लिरी को जिंदा रहते हुए और अपनी जान की भीख मांगते हुए देखा. वह हमसे कई दर्जन किलोमीटर दूर है और 456 दिनों से हम उसे घर लाने में असमर्थ हैं. लिरी की मां ने आगे कहा कि बंधको के संबंध में ऐसे फैसले लें जैसे कि आप के बच्चे वहां थे. लिरी जिंदा है और जिंदा वापस आनी चाहिए.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News