बेरूत4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इजराइल ने सोमवार को लेबनान में करीब 300 मिसाइल हमले किए हैं। हमले से पहले इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकाने के करीब रहने वाले लोगों को तुरंत अपने घरों को छोड़ने की चेतावनी दी थी। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक IDF प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था।
प्रवक्ता हगारी ने वीडियो में कहा था-

हम लेबनान के नागरिकों को सलाह देते हैं कि वे अपनी हिफाजत के लिए खतरे वाले इलाके से तुरंत दूर चले जाएं। इजराइली सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ और घातक हमले करने जा रही है।
हगारी ने कहा कि हिजबुल्लाह ने घरों और इमारतों में हथियार जमा कर रखे हैं। आप ऐसी इमारत में हैं जहां हथियार हैं तो जल्द से जल्द उसको छोड़कर निकल जाएं। उन्होंने कहा कि इस मैसेज को लेबनान के सभी नेटवर्क और प्लेटफॉर्म पर अरबी में भेजा जा रहा है।

IDF के प्रवक्ता ने लेबनान के लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा है।
इजराइली सेना ने अरबी में संदेश भेजा, गाजा जंग से पहले भी ऐसा किया था अलजजीरा के मुताबिक लेबनान की मीडिया ने भी कहा है कि, इजराइली सेना सोशल मीडिया पर अरबी में संदेश भेज रही है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि कितने लोगों ने इजराइल की यह सलाह मानी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा के करीब रहने वाले इजराइल-लेबनान के लोग हर दिन होने वाली बमबारी के कारण सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं।
इसके अलावा साउथ लेबनान में लोगों को अंजान नंबर से भी फोन आ रहे हैं। इसमें लोगों को हिजबुल्लाह के इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी चौकी से तुरंत दूर चले जाने को कहा जा रहा है। इजराइली सेना ने गाजा में जंग शुरू करने से पहले लोगों को ऐसे ही चेतावनी दी थी। तब लोगों को आसमान से गाजा छोड़ देने के लिए पर्चे गिराए गए थे।
लेबनान पर इजराइली हमले के फुटेज…

IDF ने लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया।

इजराइली सेना ने लेबनान के रिहायशी इलाकों पर भी हमले किए।

इजराइल लगातार 7 दिनों से लेबनान पर हमले कर रहा है। 17 सितंबर को इजराइल ने लेबनान में पेजर अटैक किया था।
इजराइल ने आधे घंटे में 80 एयर स्ट्राइक की, 1 की मौत इजराइली सेना ने रविवार को भी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमला किया। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने सिर्फ आधे घंटे में लेबनान के उत्तरी और पूर्वी इलाके में 80 से ज्यादा एयर अटैक किए। इसमें 1 शख्स की मौत हुई जबकि 17 घायल हुए।
इससे पहले रविवार को हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में 400 से ज्यादा रॉकेट हमले किए थे। अलजजीरा के मुताबिक हिजबुल्लाह के हमले में 3 इजराइली नागरिक घायल हो गए। 7 अक्टूबर को गाजा जंग शुरू होने के बाद इजराइल पर लेबनान का सबसे बड़ा हमला था। हिजबुल्लाह ने इसे लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट का बदला बताया।
इससे पहले इजराइल ने शुक्रवार और शनिवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकाने पर हवाई हमले किए थे। इसमें हिजबुल्लाह के 45 लड़ाके मारे गए थे। इसमें हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहिम आकील भी शामिल था।
IRGC ने पेजर का इस्तेमाल करने पर रोक लगाया इस बीच ईरान के इस्लामिक रिवोल्यशूनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने पेजर का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया है। 17 सितंबर को लेबनान में करीब 3000 पेजर ब्लास्ट कर गए थे। हिजबुल्लाह का आरोप था कि इन पेजर्स में इजराइल ने विस्फोटक लगाए थे।
ये खबर भी पढ़ें…
लेबनान पेजर ब्लास्ट-संदिग्धों की लिस्ट में केरल का रिनसन जोस:उसकी कंपनी पर पेजर सप्लाई का शक, पिता बोले- कई दिनों से फोन नहीं किया

लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में भारतीय मूल के नागरिक रिनसन जोस (37 साल) का नाम सामने आया है। लेबनान में 17 सितंबर को 3000 पेजर्स में विस्फोट हुए थे। हिजबुल्लाह का आरोप है कि इन पेजर्स में इजराइल ने विस्फोटक लगाए थे। ऐसा कर इजराइल एक साथ 4000 लोगों को मारना चाहता था। पूरी खबर पढ़ें…