पेजर-वॉकी-टॉकी विस्फोटों में हिजबुल्लाह के 879 सदस्यों की मौत, सीक्रेट दस्तावेजों से खुलासा

Must Read




Pager Blast Update: लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट और वॉकी-टॉकी विस्फोट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. हिज्बुल्लाह के आंतरिक सैन्य खुफिया दस्तावेज में बताया गया है कि संचार उपकरणों में हुए विस्फोटों में 879 हिज्बुल्लाह के सदस्य मारे गए हैं. इसमें 131 ईरानी, 79 यमनवासी शामिल हैं. इन मौतों में हिजबुल्लाह के 291 वरिष्ठ अधिकारियों की मौत हुई है. जबकि खुले तौर पर हिजबुल्लाह ने कहा है कि संचार संसाधनों में हुए विस्फोट से संगठन का बड़ा नुकसान हुआ है. 

शुरुआती तौर पर आए आंकड़ों में बताया गया था कि पेजर ब्लास्ट में करीब 9 लोगों की मौत हुई है और 3 हजार लोग घायल हुए हैं, लेकिन हिजबुल्लाह के खुफिया दस्तावेज से जो जानकारी सामने निकलकर आई है, वह चौंकाने वाली है. एक साथ 879 हिजबुल्लाह सदस्यों का मारा जाना संगठन के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं है. हिजबुल्लाह के प्रमुख नसरल्लाह ने इजरायल को धमकी दी है कि उसने सभी रेड लाइन को पार कर लिया है. इन हमलों के लिए उसे भारी कीमत चुकानी पडे़गी. 

हिज्बुल्लाह का आंतरिक सैन्य खुफिया दस्तावेज-

 







OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -