Killer Whale are hunting Whale Sharks : किलर व्हेल को अब व्हेल शार्क का शिकार करते हुए देखा गया है, जिसे देखने के बाद वैज्ञानिक भी हैरान रह गए हैं. किलर व्हेल को ऑर्का भी कहा जाता है, जो कि दुनिया की सबसे बड़ी शार्क की प्रजाति है और जो 40 फीट तक लंबी हो सकती है. वैज्ञानिकों को हैरान कर देने वाली यह घटना मक्सिको के तट पर, प्रशांत महासागर में हुई. जहां ऑर्का के एक झुंड ने एक नई और चतुराई से भरी तकनीक का इस्तेमाल करके एक व्हेल शार्क का शिकार किया और उन्हें मार दिया. हालांकि इससे पहले कुछ मौखिक साक्ष्य मौजूद थे जिनके अनुसार एक ऑर्का एक व्हेल शार्क को मार सकते हैं. लेकिन यह पहली बार है कि जब समुद्री वैज्ञानिकों ने इस घटना का डॉक्यूमेंटेशन किया है.
फ्रंटियर्स इन मरीन साइंस जर्नल में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक, ऑर्का का झुंड कैलिफोर्निया की खाड़ी में भोजन के स्थानों पर इकट्ठा होते हैं, जहां व्हेल शार्क पूरी तरह से विकसित नहीं होते. इन युवा व्हेल शार्कों की लंबाई तीन से सात मीटर तक होती है, जो किलर व्हेल के लिए उन्हें आसानी से हराने का मौका देती है.
इसके अलावा व्हेल शार्क के दांत बहुत छोटे होते हैं, जिनका वे अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी तरह से इस्तेमाल नहीं करते हैं. अपनी रक्षा के लिए उनके पास केवल एक ही रणनीति होती है कि वह गहरे पानी में करीब 2,000 मीटर तक डुबकी लगाकर बचने की कोशिश करते हैं.
विशेषज्ञ ने इस पर क्या कहा?
यूके के यूनिवर्सिटी ऑफ कंबरिया के वाइल्डलाइफ कंजरवेशन के प्रोफेसर वोल्कर डीके ने कहा, “इन जानवरों ने हमें बार-बार यह दिखाया है कि वे अत्यधिक विशेष रणनीतियां बनाने में बेहद सक्षम होते हैं, जो उन्हें अपने शिकार को हासिल में मदद करती है.”
किलर व्हेल व्हेल शार्क का कैसे शिकार करती है?
2018 से 2024 के बीच इकट्ठा किए गए मीडिया फुटेज के बाद वैज्ञानिकों ने पाया कि ऑर्का (किलर व्हेल) व्हेल शार्क को मारने के लिए एक कोलेबोरेटिव हंटिंग टेक्नीक का इस्तेमाल करती है. ऑर्का सबसे पहले व्हेल शार्क के पेल्विक पर हमला करके तेज गति से मारकर रक्तस्राव कराती हैं.
इसके बाद ऑर्का अपने शिकार व्हेल शार्क को पलट देती हैं ताकि वह ऊपर की ओर तैरने लगे और नीचे डुबकी लगाकर बचने में कामयाब न हो पाए. जब व्हेल शार्क का पूरी तरह से रक्तस्राव हो जाता है, तो किलर व्हेल उनकी शरीर के भागों का फाड़ककर उसके अदंर से वसा से भरपूर लिवर को निकालकर खा जाती है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News