Video: जयशंकर के लंदन पहुंचते ही खालिस्तानी उपद्रवियों ने किया हंगामा

0
8
Video: जयशंकर के लंदन पहुंचते ही खालिस्तानी उपद्रवियों ने किया हंगामा

Khalistani Supporters Protest In London: विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय ब्रिटेन के दौरे पर हैं. यहां पर खालिस्तानी उपद्रवियों ने एक बार फिर सारी हदें पार कर दी. खालिस्तानी उपद्रवियों ने लंदन में चैथम हाउस के बाहर जमकर उत्पात मचाया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस दौरान यहां पर एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को चैथम हाउस के बाहर प्रदर्शन किया, जहां विदेश मंत्री जयशंकर ने एक चर्चा में भाग लिया था. इमारत के बाहर प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. 

विदेश मंत्री कर चुके हैं कई अहम बैठक 

ब्रिटेन की अपनी मौजूदा यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर, विदेश सचिव डेविड लैमी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठकें की हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 5 मार्च को लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और पीपल टू पीपल एक्सचेंज बढ़ाने पर चर्चा की.

बैठक के बाद जयशंकर ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज टेन डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात करके बहुत खुशी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी. द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने और लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने पर चर्चा की. प्रधानमंत्री स्टारमर ने यूक्रेन संघर्ष पर ब्रिटेन के दृष्टिकोण को भी साझा किया.

9 मार्च तक ब्रिटेन और आयरलैंड की यात्रा पर हैं विदेश मंत्री 

विदेश मंत्रालय के अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर 9 मार्च तक ब्रिटेन और आयरलैंड की आधिकारिक यात्रा पर हैं. इस दौरान वह दोनों देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति देने के लिए चर्चा करेंगे. आयरलैंड में, जयशंकर अपने आयरिश समकक्ष साइमन हैरिस और भारतीय समुदाय के सदस्यों से मिलेंगे. विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि भारत और आयरलैंड के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों, सांस्कृतिक संबंधों और बढ़ती आर्थिक भागीदारी के कारण मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं.

(इनपुट आईएएनएस के साथ)

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here