पिता टेलर, खुद रहता है नॉर्वे में, लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट काे केरल के इस शख्स से कनेक्शन!

Must Read




Lebanon Pager Blast: लेबनान में हजारों पेजर फटने के कारण कई लोगोंं की मौत हो गई तो वहीं सेकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए. इन धमाको का संबंध केरल से बताया जा रहा है. केरल में जन्मे नॉर्वेजियन व्यवसायी रिनसन जोस पर अपनी कंपनी के पेजर बेचने के आरोप लगे हैं.  हंगरी की समाचार साइट टेलेक्स ने रिपोर्ट के मुताबिक रिनसन जोस पर अपनी कंपनी नॉर्टा ग्लोबल के माध्यम से लेबनान विस्फोटों से जुड़े पेजर बेचने का आरोप लगे हैं.

बुल्गारिया के सोफिया में स्थित नॉर्टा ग्लोबल कंपनी ने बीते गुरुवार (19 सितंबर) को अपनी वेबसाइट भी इंटरनेट से हटा दी. इस वेबसाइट पर प्रौद्योगिकी परामर्श पर रिनसन के किए गए काम का विज्ञापन था. नॉर्टा ग्लोबल कार्यालय को भी अपने पंजीकृत पते पर नहीं पाया जा सका.

बुल्गारिया की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने किए थे दावे

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने रिनसन जोस से संपर्क तो किया, लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया. बुल्गारिया की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने दावों की जांच शुरू की और शुक्रवार को इस बात से इनकार किया कि फर्म का हिजबुल्लाह को पेजर पहुंचाने में कोई संलिप्तता थी. उन्होंने कहा कि फर्म के मालिक ने “माल की बिक्री या खरीद से जुड़ा कोई लेनदेन नहीं किया” या जो “आतंकवाद को फंडिंग कानूनों के अंतर्गत आता हो”.

केरल पुलिस ने भी की छानबीन

वहीं केरल पुलिस और केंद्र सरकार की एजेंसियों ने केरल के ओंडायांगडी के उनके पैतृक गांव में जोस के परिवार की जांच की और दर्जी मुथेदाथ जोस और ग्रेसी के बेटे रिनसन अपनी पत्नी के साथ नॉर्वे में रहते हैं. उनके भाई यू.के. में काम करते हैं और उनकी बहन आयरलैंड में नर्स हैं. उनके चाचा थंकाचन ने बताया कि पिछले तीन दिनों से परिवार उनसे संपर्क नहीं कर पा रहा है.

नॉर्वे की खुफिया एजेंसी और ओस्लो पुलिस कर रही जांच

जबकि बुल्गारियाई अधिकारियों ने रिनसन जोस की संलिप्तता को स्पष्ट कर दिया है. नॉर्वे की खुफिया एजेंसी पीएसटी और ओस्लो पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है. नॉर्टा ग्लोबल के मालिक के रूप में अपने काम के अलावा, रिनसन के लिंक्डइन से पता चलता है कि वह ओस्लो स्थित डीएन मीडिया समूह में पांच साल से काम कर रहे हैं और उन्हें ब्रांड्स और एडवरटाइसिंग के साथ काम करने का कई वर्षों का अनुभव है.

कई कंपनियों के नाम आए सामने 

लेबनान और सीरिया को हिला देने वाले घातक पेजर विस्फोटों का संबंध वैश्विक स्तर पर कई कंपनियों से है. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, पेजर पर ताइवान स्थित गोल्ड अपोलो कंपनी का ब्रांड नाम था. हालांकि, गोला अपोलो के अध्यक्ष ने दावा किया कि पेजर हंगरी की एक कंपनी – बीएसी कंसल्टिंग – द्वारा लाइसेंसिंग समझौते के तहत बनाए गए थे. हालांकि, टेलेक्स के अनुसार, बीएसी कंसल्टिंग ने कोई गतिविधि नहीं की और उसके पंजीकृत पते पर उसका कोई कार्यालय भी नहीं था.

12 लोगों की मौत सैकड़ों घायल

नोर्टा ग्लोबल तब रडार पर आया जब पता चला कि उसका बीएसी कंसल्टिंग से संबंध है. लेबनान में पेजर के विस्फोट, जो कथित तौर पर हिजबुल्लाह के गुर्गों को निशाना बनाने के लिए थे, में 12 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सीरिया में इसी तरह के विस्फोटों में 14 लोग मारे गए. विस्फोटों को इजरायल से जोड़ा गया है और हिजबुल्लाह के अधिकारियों ने दोनों समूहों के बीच चल रहे संघर्ष में जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है.





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -