क्या केन्या में एलियन शिप से गिरा था 8.2 फीट का छल्ला? अंतरिक्ष एजेंसी ने दिया जवाब

Must Read

Kenya News: केन्या के नैरोबी के दक्षिण-पूर्व में एक छोटे से गांव में 30 दिसंबर 2024 को एक अजीबोगरीब घटना घटी थी. यहां पर एक बड़ा धातु का छल्ला अचानक आसमान से नीचे गिर गया था. इसके बाद इलाके में सनसनी मच गई थी. 

जमीन पर गिरे इस छल्ले का व्यास 8.2 फीट था. जबकि इसका वजन  लगभग 1,102 पाउंड था.इस मामले की जांच केन्या अंतरिक्ष एजेंसी (केएसए) ने शुरू कर दी थी. उन्होंने अब इस छल्ले को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. 

केन्या अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया पूरा मामला

मलबे को अच्छी तरह से देखने के बाद केन्या अंतरिक्ष एजेंसी (केएसए) ने निष्कर्ष निकाला कि यह वास्तव में एक अंतरिक्ष प्रक्षेपण विमान से अलग हुआ एक हिस्सा था. 

इस घटना के बाद इलाके के लोग डर गए थे. लोगों अनुमान लगा रहा थे कि ये किसी एलियन शिप का हिस्सा है, जो टूटकर नीचे गिर गया है. वहीं, अब  केन्या अंतरिक्ष एजेंसी के बयान के बाद अब इलाके के लोगों ने भी राहत की सांस ली होगी.

घटना की जांच में लगी केन्या अंतरिक्ष एजेंसी

केन्याई अधिकारियों ने कहा है कि वे यह पता लगाने के लिए गहराई से जांच करेंगे कि यह चूक कैसे हुई और इसे कैसे रोका जा सकता है. हालांकि वो अभी भी यह पता नहीं लगा पाए हैं कि मलबे का ये टुकड़ा किस विमान से गिरा है. 

बढ़ रहा है अंतरिक्ष में कचरा

इस घटना के बाद एक फिर से अंतरिक्ष कचरे को लेकर सवाल उठ रहे हैं.  अंतरिक्ष मिशन अपने पीछे कई तरह का मलबा छोड़ जाते हैं, जिसमें छोटे-छोटे पेंट के टुकड़ों से लेकर विशाल रॉकेट स्टेज तक होते हैं. जो  परिचालन उपग्रहों और अंतरिक्ष स्टेशनों के साथ-साथ पृथ्वी के लिए खतरा बनते जा रहे हैं.  नासा का अनुमान है कि हमारे ग्रह के चारों ओर मलबे के लाखों टुकड़े हैं. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -