अमेरिका की ओर से कई देशों को दी जा रही आर्थिक मदद पर रोक लगाए जाने के बाद एक छोटे से देश के पूर्व राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा है. साथ ही उन मुल्कों को खुद से अपनी मदद करने की सलाह दी है, जो अमेरिकी मदद वापस लिए जाने से बेहद दुख में हैं. उनका कहना है कि ये सही समय है जब आपको अपनी शक्तियों को पहचानना है और उनका सही दिशा में इस्तेमाल करना है. ये बयान केन्या के पूर्व राष्ट्रपति उहुरु केन्याटा ने दिया है, जिन्होंने अफ्रीकी देशों से अपील की है कि वह रोने के बजाय इस पर ध्यान दें कि अब वह क्या कर सकते हैं.
केन्या के एक टीवी चैनल एनटीवी केन्या ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उहुरु केन्याटा का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियों में उहुरु केन्याटा कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘मैंने कई लोगों को इस बात पर रोते हुए देखा कि डोनाल्ड ट्रंप अब उन्हें आर्थिक मदद नहीं देंगे. ट्रंप ने उनको सालों से दी जाने वाली फाइनेंशियल ऐड पर रोक लगा दी है. वो आपका पैसा नहीं है. ट्रंप के पास इस बात के लिए कोई वजह नहीं है कि वह क्यों आपको आर्थिक मदद दें. आप अमेरिका में टैक्स नहीं देते हैं. वो आपकी सरकार नहीं है और न ही वो आपका देश है. ट्रंप अपने लोगों से अपील कर रहे हैं.’
उहुरु केन्याटा ने आगे कहा, ‘ये आप लोगों के लिए वेकअप कॉल है और आपको रोने के बजाय कहना चाहिए कि ठीक है और अब हमें देखना है कि किस तरह हम खुद की मदद कर सकते हैं. हम खुद की मदद करने के लिए क्या कर रहे हैं क्योंकि हमेशा कोई आपका सहारा नहीं बना रहेगा. यहां हमेशा आपकी मदद के लिए कोई नहीं है. ये हमारे लिए सही समय है, जब हमें अपनी शक्तियों का सही चीजों के लिए इस्तेमाल करना होगा.’
यह भी पढ़ें:-
बांग्लादेश में होगी ISI की एंट्री! पूर्वोत्तर भारत के लिए खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News