कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट पर बुधवार (25 दिसंबर, 2024) को हुए दर्दनाक हादसे में अजरबैजान एयरलाइंस का एयर प्लेन हादसे का शिकार हो गया. हादसे की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्लेन के परखच्चे उड़ गए और उसके हिस्से जमीन पर दूर-दूर तक बिखरे हुए दिख रहे हैं. ये दर्दनाक हादसा पक्षियों के टकराने से हुए है. रूसी न्यूज एजेंसी स्पुतनिक के एक संवाददाता ने यह जानकारी दी है. प्लेन अक्तौ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने वाला था, तभी एक पक्षियों का एक झुंड प्लेन के इंजन से टकराया और ऑक्सीजन का सिलेंडर फट गया. यह भी बताया गया कि हादसे से ठीक पहले कुछ यात्री बेहोश हो गए थे.
इस विमान हादसे से दुनियाभर में शोक का माहौल है. अजरबैजान एयरलाइंस का विमान एम्ब्रेयर E190AR प्लेन में रूस, अजरबैजान, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के 62 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News