कौन हैं कश्यप पटेल? जो अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA चीफ की रेस में चल रहे सबसे आगे

Must Read

अमेरिका चुनाव के नतीजों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से राष्ट्रपति चुने गए हैं. ट्रंप की जीत का ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि ये दूसरी बार हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद फिर से देश की कमान थामने के लिए व्हाइट हाउस में लौटा है. ट्रंप की इस जीत के बाद प्रबल संभावना जताई जा रही है कि उनका प्रशासन भारतीय मूल के कश्यप पटेल को अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का प्रमुख बना सकता है. कश्यप पटेल डोनाल्ड ट्रंप के करीबी बताए जाते हैं, इसलिए सीआईए प्रमुख पद के लिए वे ही ट्रंप के पहली पसंद भी कहे जाते हैं.

ट्रंप के पिछले कार्यकाल के आखिरी दिनों में भी कश्यप पटेल को सीआईए प्रमुख बनाए जाने की बात सामने आई थी, लेकिन तब ऐसा नहीं हो सका था. लेकिन आइए जानतें हैं कि कौन हैं कश्यप पटेल?

कश्यप पटेल का अतीत 

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुताबिक, कश्यप या ‘कश’ पटेल भारतीय मूल के हैं और उनके परिवार की जड़ें गुजरात से जुड़ी हुई हैं. उनके पिता ने 1970 के दशक में युगांडा से अमेरिका पलायन किया था, जहां वह तानाशाह इदी अमीन के शासन के दौरान बुरे हालातों से बचने के लिए भागे थे.

कश्यप पटेल का जन्म 1980 में न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ. पटेल हिंदू धर्म के अनुयायी हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ रिचमंड से अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की और न्यूयॉर्क वापस जाकर कानून की डिग्री हासिल की. इसके साथ ही, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानून में लंदन विश्वविद्यालय से प्रमाणपत्र भी हासिल किया. कश्यप पटेल को रक्षा मंत्रालय में एक्टिंग रक्षा सचिव क्रिस्टोफर मिलर के मुख्य अधिकारी के तौर पर काम करने का भी मौका मिला था.

उन्होंने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में काउंटरटेररिज्म के लिए वरिष्ठ निदेशक और राष्ट्रपति के सहायक के रूप में कार्य करते हुए ISIS और अल-कायदा के प्रमुख आतंकवादी नेताओं को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई. पटेल ने 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर रूसी प्रभाव के बारे में सदन चयन समिति की जांच का नेतृत्व किया.

ट्रंप की पिछले कार्यकाल में सीआईए उप-निदेशक बनाने पर हुआ था विवाद

द एटलांटिक रिपोर्ट के अनुसार, कश्यप पटेल को ट्रंप प्रशासन में 2019 में शामिल किया गया था और उन्होंने बहुत कम समय में प्रमुख पदों पर अपनी स्थिति मजबूत की. ट्रंप ने पटेल को सीआईए का उप-निदेशक बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन प्रशासन के अंत में इस पर विवाद हुआ था. ट्रंप ने एक गाला में कश्यप पटेल से कहा था, “तैयार रहो, कश. तैयार रहो.”

ये भी पढ़ें:
 
‘हताश हो रहे हैं फडणवीस’, डिप्टी सीएम के शहरी नक्सलियों वाले आरोप पर बोले जयराम रमेश

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -