Justin Trudeau on trump Threat: डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से ही पड़ोसी देशों के साथ संबंध तल्ख होते दिख रहे हैं, जिसमें एक बड़ा कारण है ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी. ट्रंप सरकार ने कनाडा पर शनिवार (1 फरवरी, 2025) से 25 फीसदी और चीन पर एक्स्ट्रा 10 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ट्रंप के इस ऑर्डर को लेकर कनाडाई सरकार ने कड़ा विरोध जताया है.
कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने टैरिफ को लेकर एक्स पर पोस्ट कर कहा, “कनाडा को आने वाले दिनों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इसका जोरदार जवाब दिया जाएगा.” ट्रंप सरकार ने शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को ही फिर से टैरिफ लागू करने की धमकी दी थी. हाल ही में अमेरिका पहुंचे कनाडा के 3 कैबिनेट मंत्रियों ने राजधानी वॉशिंगटन में अमेरिकी समकक्षों से बातचीत की थी. इनमें विदेश मंत्री मेलानी जोली, सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डेविड मैकगिंटी और आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री मार्क मिलर मौजूद थे.
अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा
अमेरिका से तनातनी के बीच कनाडा अपने बॉर्डर को लेकर सचेत हो गया है. अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. घुसपैठियों को रोकने के लिए बॉर्डर पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है. ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने का ऐलान किया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में अमेरिका में अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है. अमेरिका-कनाडा आपस में बॉर्डर साझा करते हैं. ट्रंप की सख्ती के बाद अवैध प्रवासी अमेरिका से भागकर दूसरे देशों में शरण लेने को मजबूर हैं.
कनाडा में बढ़ रहा अपराध
कनाडा में बढ़ते अपराध और गैर कानूनी कृत्यों को लेकर एजेसियां अलर्ट हो गई है. बीते मंगलवार (28 जनवरी, 2025) को 2 इंडो-कैनेडियन को सस्केचेवान राज्य के स्विफ्ट करंट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने जब उनके वाहन की जांच की तो 8 किलोग्राम फेंटेनाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों लोगों की पहचान 26 वर्षीय स्वाती नरूला और 28 वर्षीय कुणवर्धीप सिंह के रूप में हुई. दोनों अल्बर्टा के कैलगरी के रहने वाले हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News