Justin Trudeau Government in Minority: मंगलवार को क्यूबेक नेशनलिस्ट पार्टी ने कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अल्पसंख्यक सरकार को गिराने के लिए विपक्षी पार्टी के साथ जाने की घोषणा कर दी. जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी कनाडा के पार्लियामेंट में 338 से 153 सीटों पर काबिज है. लेकिन सत्ता हाथ में रखने के लिए ट्रूडो को अन्य पार्टियों का समर्थन जरूरी है. चुनाव नजदीक आने से पहले प्री पोल्स में जस्टिन ट्रूडो कंजर्वेटिव पार्टियों से पीछे चल रहे हैं.
किस कारण जस्टिन ट्रूडो की सरकार पर आया खतरा
ब्लॉक क्यूबेकॉयज के नेता येव्स फैंक्कॉएज ब्लैनचेट ने यह घोषणा कर दी है कि वरिष्ठों की ओल्ड एज सुरक्षा में बढ़ोत्तरी की मांग को रद्द होने से जस्टिन ट्रूडो की सरकार अब कुछ ही दिनों की है. हालांकि हमें आगे बढ़ने के लिए न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) और कंजर्वेटिव पार्टी का भी समर्थन चाहिए.
अब तक दो अविश्वास प्रस्तावों से बच चुकी है ट्रूडो सरकार
कनाडा में कुछ ही समय में चुनाव होने वाले हैं. हालांकि कंजर्वेटिव ब्लॉक के इस ऐलान के बाद समय से पहले चुनाव कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. बता दें कि अब तक जस्टिन ट्रूडो की सरकार के खिलाफ दो अविश्वास प्रस्ताव आए हैं जिससे वो बच गए. इस दौरान ब्लॉक औऱ एनडीपी ने मिलकर कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलीवरे के इन प्रयासों को खारिज कर दिया था.
एनडीपी नेता ने ट्रूडो पर कही ये बात
जहां एक ओर एनडीपी ने कनाडा में ट्रूडो सरकार को समर्थन दिया है, वहीं उनके नेता जगमीन सिंह ने अगर बयान दिया है. रिपोर्ट में कहा गया कि जगमीत सिंह ने पिछले हफ्ते ही यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी पार्टी विपक्षी दिवस का उपयोग अविश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए करेगी.
किस-किस नेता ने क्या-क्या कहा
सरकारी सदन की नेता करीना गोल्ड ने मंगलवार को कहा कि आगे बढ़ने का हमेशा एक रास्ता होता है और उसपर काम किया जा रहा है. वहीं, सार्वजनिक सेवा मंत्री जीन-यवेस डुक्लोस ने कहा कि लिबरल पार्टी अल्पसंख्यक सरकार को बनाए रखने के लिए बाकी पार्टियों के साथ काम करना जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि बातचीत के लिए सभी पार्टियों से तैयार हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News