भारत के खिलाफ सबूत-सबूत करते रहे ट्रूडो, सुप्रीम कोर्ट में दिखाने की आई बारी तो हो गई फजीहत

Must Read

Justin Trudeau : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ बीते कुछ समय में इतना जहर उगल दिया कि दोनों देशों के संबंध अब खराब हो चुके हैं. खालिस्तान समर्थक और आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर ट्रूडो कहते रहे कि उनके पास भारत के खिलाफ सबूत हैं. 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लगातार आरोप लगाते रहे थे कि हरदीप निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ है. वो भारत के खिलाफ सबूत-सबूत करते रहे, लेकिन कनाडा की सुप्रीम कोर्ट ने मामले में चारों भारतीय आरोपियों को सबूत न होने के कारण जमानत दे दी. 

निचली अदालत में नहीं पेश हो रही कनाडा की पुलिस

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें और कितनी बढ़ने वाली है. पहले पीएम की कुर्सी से इस्तीफा दिया और अब कोर्ट से झटका लगा. ट्रूड़ो ने पीएम पद और लिबरल पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. हालांकि, वह लिबरल पार्टी के नए नेता चुने जाने तक प्रधानमंत्री पद पर रहेंगे. निज्जर मामले में सुप्रीम कोर्ट अब 11 फरवरी को सुनवाई करेगी. सबूत न होने के कारण कनाडा की पुलिस लोअर कोर्ट में पेश होने का नाम ही नहीं ले रही थी.निज्जर हत्या के मामले में सुनवाई के दौरान तीन आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे और एक आरोपी का प्रतिनिधित्व वकील ने किया.

कौन थे भारतीय आरोपी?

निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा भारत पर लगातार गंभीर से गंभीर आरोप लगाता रहा था. हालांकि, बाद में कनाडा  इन आरोपों से पीछे हट गया था. हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार हुए थे. इनके नाम हैं- करण बरार, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह और करनप्रीत सिंह. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -