एआई में 2000 करोड़ से ज्यादा का पैकेज कौन दे रहा है?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एआई एक्सपर्ट्स को 30 करोड़ डॉलर (लगभग 2550 करोड़ रुपये) तक की सैलरी ऑफर की जा रही है. यह बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की नेट वर्थ (2500 करोड़) से भी ज्यादा है. यह दावा मुख्य रूप से मेटा, गूगल और OpenAI जैसी बड़ी टेक कंपनियों की तरफ से किया जा रहा है. मेटा ने कथित तौर पर एपल के पूर्व फाउंडेशन मॉडल हेड रुओमिंग पांग को 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1600 करोड़ रुपये) का पैकेज और ओपनएआई के त्रपित बंसल को 800 करोड़ रुपये का ऑफर दिया.
High Paying AI Jobs: एआई में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां
1. एआई प्रोडक्ट मैनेजर (AI Product Manager)
जॉब रोल: एआई-बेस्ड प्रोडक्ट्स को डेवलप और लॉन्च करना. यूजर्स और टेक्निकल टीम के बीच पुल का काम करना. प्रोडक्ट की स्ट्रैटेजी बनाना, मार्केट की जरूरतों को एनालाइज करना और प्रोजेक्ट लाइफसाइकिल को मैनेज करना.
नौकरी: भारत में बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली-एनसीआर (कंपनियां: Google, Amazon, Microsoft, Flipkart). विदेश में सिलिकॉन वैली (यूएस), लंदन (यूके), टोरंटो (कनाडा), सिंगापुर.
2. मशीन लर्निंग इंजीनियर (Machine Learning Engineer)
जॉब रोल: मशीन लर्निंग मॉडल्स को डिज़ाइन, डेवलप और लीड करना. डेटा साइंटिस्ट्स और सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के साथ सहयोग करना. बड़े डेटासेट्स का एनालिसिस और प्रेडक्टिव मॉडल्स बनाना.
नौकरी: भारत में बेंगलुरु (सिलिकॉन वैली ऑफ इंडिया), चेन्नई, हैदराबाद (कंपनियां: Amazon, Flipkart, Reliance Jio, Infosys). वैश्विक: सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क, बोस्टन, शंघाई.
3. एआई रिसर्च साइंटिस्ट (AI Research Scientist)
जॉब रोल: नए एआई एल्गोरिदम और मॉडल्स डेवलप करना. एकेडमिक संस्थानों और रिसर्च लैब्स के साथ काम करना. रिसर्च पेपर्स पब्लिश करके कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंट करना.
नौकरी: भारत में बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई (कंपनियां: Google, IBM, Microsoft). वैश्विक: सिलिकॉन वैली, लंदन, बीजिंग (OpenAI, Anthropic जैसे रिसर्च फर्म्स).
4. कंप्यूटर विज़न इंजीनियर (Computer Vision Engineer)
जॉब रोल: इमेज और वीडियो को समझने और कैटेगराइज करने वाले सिस्टम बनाना. ऑटोनॉमस व्हीकल्स, रोबोटिक्स और ऑगमेंटेड रियलिटी में काम करना. इमेज प्रोसेसिंग और रिकग्निशन मॉडल्स को लागू करना.
नौकरी: भारत में बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद (कंपनियां: InData Labs, Ola, Tata). वैश्विक: सिलिकॉन वैली, टोक्यो, म्यूनिख (Tesla, Waymo, Google).
5. नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) इंजीनियर
जॉब रोल: चैटबॉट्स, वॉयस असिस्टेंट्स और स्पीच रिकग्निशन सिस्टम्स डेवलप करना. मानव भाषा को समझने और प्रोसेस करने के लिए मशीन लर्निंग और NLP टूल्स का इस्तेमाल.
नौकरी: भारत में बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली (कंपनियां: Amazon, Accenture, TCS). वैश्विक: सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क, सिंगापुर.
6. डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)
जॉब रोल: बड़े डेटासेट्स को एनालाइज करके बिजनेस के लिए इनसाइट प्रदान करना. मशीन लर्निंग और स्टैटिस्टिकल मॉडल्स का इस्तेमाल करना.
नौकरी: भारत में बेंगलुरु, मुंबई, गुड़गांव (कंपनियां: IBM, Google, JP Morgan). वैश्विक: सिलिकॉन वैली, लंदन, सिडनी.
7. बिग डेटा इंजीनियर (Big Data Engineer)
जॉब रोल: डेटा स्टोरेज और प्रोसेसिंग के लिए डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना. बड़े डेटासेट्स को प्रोसेस करने के लिए Hadoop, Spark जैसे टूल्स का इस्तेमाल. डेटा साइंटिस्ट्स और एनालिस्ट्स के साथ काम.
नौकरी: भारत में बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई (कंपनियां: TCS, Wipro, Infosys). वैश्विक: सिलिकॉन वैली, न्यूयॉर्क, बर्लिन.
8. रोबोटिक्स इंजीनियर (Robotics Engineer)
जॉब रोल: एआई-संचालित रोबोट्स को डिज़ाइन और प्रोटोटाइप करना. सेंसर डेटा प्रोसेसिंग, पाथ प्लानिंग और ह्यूमन-रोबोट इंटरैक्शन पर काम करना.
नौकरी: भारत में बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली (कंपनियां: Amazon, Bosch, Flybase). वैश्विक: बोस्टन, टोक्यो, म्यूनिख (Tesla, General Motors).
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News