Last Updated:July 20, 2025, 12:57 IST
Andy Byron Salary: एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. अपनी कंपनी की एचआर हेड के साथ वायरल हुए वीडियो के बाद उन्हें सीईओ के पद से इस्तीफा देना पड़ा,
Andy Byron Salary: एंडी बायरन की सालाना सैलरी करोड़ों में थी
हाइलाइट्स
- एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ का वीडियो वायरल.
- खुद की कंपनी से देना पड़ गया इस्तीफा.
- सालाना करोड़ों के पैकेज पर होगी नए CEO की भर्ती.
नई दिल्ली (Andy Byron Salary). सोशल मीडिया की दुनिया जादुई है. यह किसी को सिर पर चढ़ा सकती है तो किसी को एक झटके में नजरों से गिरा भी सकती है. हाल ही में एक अमीर शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन अपनी कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबिट के साथ कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट एंजॉय कर रहे थे. तभी क्रिस मार्टिन के कहने पर कैमरा उनकी तरफ घुमा दिया गया और उतने में ही कांड हो गया. कपल का झप्पी वाला वीडियो वायरल होते ही दोनों की नौकरी खतरे में पड़ गई.
वायरल वीडियो से शुरू हुआ विवाद
कंपनी ने तुरंत लिया था एक्शन
एस्ट्रोनॉमर ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पहले बायरन को छुट्टी पर भेजा और एक फॉर्मल जांच शुरू की, कंपनी ने अपने बयान में कहा कि लीडर्स से अच्छे व्यवहार और जवाबदेही की उम्मीद की जाती है, जो हाल ही में पूरी नहीं हुई. बायरन के इस्तीफे के बाद को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय को इंटरिम सीईओ नियुक्त किया गया. कंपनी ने स्पष्ट किया कि बायरन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया और सोशल मीडिया पर फैले कुछ बयान फर्जी थे.
एंडी बायरन की सैलरी और नेट वर्थ
एंडी बायरन की सटीक सैलरी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं है. लेकिन एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि उनकी कुल संपत्ति 2 से 7 करोड़ डॉलर (लगभग 160 से 560 करोड़ रुपये) के बीच है. इसमें एस्ट्रोनॉमर में उनकी 1-5% इक्विटी शामिल है, जिसकी कीमत 1.2 से 6.5 करोड़ डॉलर आंकी गई. मई 2025 में कंपनी की वैल्यूएशन 1.3 अरब डॉलर थी. इसके अलावा. टेक सीईओ के तौर पर उनकी सालाना सैलरी 6 से 8 करोड़ रुपये के बीच रही होगी. इसके अलावा उन्हें कई अन्य सुविधाएं भी मिलती रही होंगी.
जल्द होगी नए सीईओ की भर्ती
About the Author
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h…और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h… और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News