500 मिलियन डॉलर की मेगा यॉट, जानें क्या क्या खास होगा जेफ बेजोस-लॉरेन सांचेज की शादी में

Must Read

Jeff Bezos-Lauren Sanchez Marriage: अमेज़न के संस्थापक और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस इस साल के अंत में अपनी मंगेतर और एंटरप्रेन्योर लॉरेन सांचेज के साथ विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हाई-प्रोफाइल शादी के लिए निमंत्रण भेजे जा चुके हैं.

61 वर्षीय बेजोस और 55 वर्षीय सांचेज ने मई 2023 में सगाई की थी. टेक अरबपति बेजोस ने 2019 में अपनी पहली पत्नी मैकेंज़ी स्कॉट से 25 साल की शादी के बाद तलाक लिया था, जबकि सांचेज भी तलाकशुदा हैं.जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी उनकी भव्य और लग्जरी सुपरयॉट “कोरू” पर होगी, जो अपनी आलीशान सुविधाओं और अनोखी डिजाइन के लिए मशहूर है.

मेगा यॉट कोरू पर होगा कार्यक्रम 

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, शादी समारोह उनके $500 मिलियन मूल्य के मेगा यॉट ‘कोरू’ पर आयोजित होने की योजना है, जो 415 फीट लंबा है और नौ केबिनों में 18 विशिष्ट अतिथियों की मेजबानी कर सकता है. वेनिस के प्रसिद्ध नहर नेटवर्क की सुरक्षा के लिए लागू नियमों के कारण, ‘कोरू’ जैसे बड़े यॉट को अर्सेनाले क्षेत्र में लंगर डालना होगा, जो शहर के अन्य सुंदर नहर क्षेत्रों की तुलना में कम आकर्षक माना जाता है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेहमानों को नहरों के पार ले जाने के लिए पूरे जल टैक्सी बेड़े को उपलब्ध कराया जाएगा. 

बता दें कि कोरू यॉट की लंबाई 127 मीटर (लगभग 417 फीट) है और इसमें तीन विशाल मस्तूल लगे हैं, जिनकी ऊंचाई 70 मीटर से अधिक है. इसका बाहरी डिज़ाइन क्लासिक और आधुनिक शैली का अनोखा मिश्रण है, जिसमें लकड़ी और स्टील का शानदार उपयोग किया गया है. इसकी अनुमानित कीमत 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4,000 करोड़ रुपये) है, जिससे यह दुनिया की सबसे महंगी यॉट्स में से एक बन जाती है. इसके रखरखाव और संचालन पर भी हर साल करोड़ों रुपये खर्च होते हैं.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है यॉट 

जेफ बेजोस की सुपरयॉट कोरू अत्याधुनिक लक्जरी सुविधाओं से लैस है. इसमें कई डेक हैं, जिनमें सन डेक, डाइनिंग एरिया और लाउंज शामिल हैं. यॉट में एक बड़ा स्विमिंग पूल भी है, जो इसे और अधिक शानदार बनाता है.

यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए इसमें हेलीकॉप्टर लैंडिंग पैड भी मौजूद है, जिससे जेफ बेजोस और उनके मेहमान सीधे यॉट पर पहुंच सकते हैं. इसके अलावा यॉट में लक्जरी जिम और स्पा भी है, जो मेहमानों को आराम और फिटनेस का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है. कोरू में कई आलीशान केबिन बनाए गए हैं, जिनमें सबसे खास मुख्य सुइट है, जो खासतौर पर जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज के लिए डिजाइन किया गया है.

वेनिस के सबसे शानदार होटल हुए बुक

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, वेनिस के दो सबसे शानदार होटल, ग्रिट्टी पैलेस और अमन वेनिस, 26 जून से 29 जून तक पूरी तरह से बुक हो चुके हैं. इन होटलों में एक कमरे का किराया 32000 डॉलर प्रति रात से शुरू होता है, लेकिन मेहमानों की सुविधाओं और विलासिता की जरूरतों के अनुसार यह कीमत दस गुना तक बढ़ सकती है.

गौरतलब है कि मई 2023 में जेफ बेजोस ने लॉरेन सांचेज को एक कीमती गुलाबी हीरे की अंगूठी देकर प्रपोज़ किया. इस अंगूठी की कीमत करीब 2.5 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. बेजोस ने यह प्रपोज़ल अपनी शानदार तीन मस्तूल वाली नौका “कोरू” पर किया था.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -