All Nippon Airways: जापान के टोक्यो से ह्यूस्टन जाने वाली फ्लाइट में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक यात्री ने हवा में ही विमान के एग्जिट गेट खोलने की कोशिश की. इस कारण आनन फानन में उस वक्त फ्लाइट को सिएटल की तरफ मोड़ना पड़ा. ये जानकारी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने दी है. यह घटना शनिवार (24 मई, 2025) को ऑल निप्पॉन एयरवेज (एएनए) की उड़ान 114 बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर में हुई.
एफबीआई ने एक बयान में कहा कि व्यक्ति को सह यात्रियों और चालक दल की तरफ से रोका गया था. सीएनएन ने बताया कि विमान के सिएटल में उतरने के तुरंत बाद व्यक्ति को जांच के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया.
लगभग 10 घंटे तक हवा में रही फ्लाइट
फ्लाइट ने टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट से उड़ान भरी और उसे ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट पर उतरना था. फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म फ्लाइट अवेयर के डेटा से पता चला कि विमान सिएटल में सुबह 4 बजे (स्थानीय समय) उतरने से पहले लगभग 10 घंटे तक हवा में रहा.
‘यात्री गड़बड़ी के कारण फ्लाइट को ह्यूस्टन से सिएटल भेजा गया’
पोर्ट ऑफ सिएटल के प्रवक्ता क्रिस गुइजलो ने सीएनएन को बताया कि यात्री के फ्लाइट के एग्जिट गेट खोलने का प्रयास करने की रिपोर्ट के बाद पुलिस को बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के प्रवक्ता ने कहा कि यात्री गड़बड़ी के कारण फ्लाइट को ह्यूस्टन से सिएटल भेजा गया था. एफबीआई के अनुसार दूसरे यात्री ने हवाई अड्डे पर बाथरूम के दरवाजे पर मुक्का भी मारा.
गलत व्यवहार के कारण यात्री को विमान से उतार दिया गया. एफबीआई ने कहा कि घटना के संबंध में कोई आरोप नहीं लगाया गया है. एयरलाइन ने बताया कि फ्लाइट दोपहर करीब 1 बजे ह्यूस्टन पहुंची.
India Monsoon 2025: महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में मानसूनी बारिश! यूपी-बिहार, हरियाणा और राजस्थान में कब पहुंचेगा मानसून, ये रही तारीख
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News