Canada Politics: कनाडा में बढ़ते राजनीतिक संकट के बीच न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की है. यह कदम उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद उठाया गया है. खालिस्तानी नेता ने इसके पीछे देश में बढ़ती जीवन-यापन की लागत और आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ के मंडराते खतरे को अपनी मांग को प्रमुख कारण बताया है.
खालिस्तान का समर्थन करने वाले जगमीत सिंह ने कहा, “आज, मैं जस्टिन ट्रूडो से इस्तीफा देने की मांग कर रहा हूं. उदारवादी खुद से लड़ रहे हैं, जबकि कनाडावासियों को ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत है जो उनके लिए लड़े.” सिंह ने कहा कि कनाडाई लोग पहले से ही बढ़ती जीवन लागत और आवास चुनौतियों के कारण वित्तीय तनाव का सामना कर रहे हैं और इसके अलावा, ट्रंप के प्रस्तावित 25 प्रतिशत टैरिफ से देश में कई नौकरियों के ख़तरे में पड़ने का खतरा है.
डोनाल्ड ट्रंप की धमकी का दिख रहा असर?
कनाडा की वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने सोमवार को प्रधानमंत्री ट्रूडो की ओर से उन्हें कमतर पद दिए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि खर्च बढ़ाने की उनकी इच्छा कनाडा की उन टैरिफ से होने वाले नुकसान को झेलने की क्षमता को खतरे में डाल सकती है, जिन्हें अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगाने की धमकी दे रहे हैं.
Today, I am calling on Justin Trudeau to resign.
Liberals are fighting themselves – when Canadians need a Prime Minister who will fight for them. pic.twitter.com/1zebsMovqh
— Jagmeet Singh (@theJagmeetSingh) December 16, 2024
फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद बैकफुट पर ट्रूडो
फ्रीलैंड कनाडा-अमेरिका संबंधों पर एक विशेष कैबिनेट समिति के अध्यक्ष थीं और एकजुट प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए 10 प्रांतों के साथ मिलकर काम कर रही थीं. फ्रीलैंड ट्रूडो की कैबिनेट में एक प्रमुख किरदार थीं, उन्होंने व्यापार और विदेश मंत्री जैसे पद संभाले और यूरोपीय संघ और अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता का नेतृत्व किया. हाल ही में, वह ट्रंप की नीतियों के प्रति कनाडा की प्रतिक्रिया का प्रबंधन कर रही थीं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News