‘एलन मस्क लोकतंत्र के लिए खतरा नहीं’, टेस्ला CEO के लिए क्यों पत्रकारों से भिड़ गईं इटली की PM

Must Read

Italian Prime Minister Giorgia Meloni : इटली की प्रधानमंत्री जर्जिया मेलोनी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इटली की प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की है कि उनकी सरकार देश की टेलीकॉम सिक्योरिटी सिस्टम को लेकर टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स सहित दुनिया की कई अन्य निजी कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है. हालांकि, उन्होंने इस मामले में एलन मस्क के साथ किसी भी निजी चर्चा से इनकार किया है.

मेलोनी से मस्क का सहयोग करने पर क्या कहा?

इटली की टेलीकॉम सिक्योरिटी को लेकर एलन मस्क की कंपनी के साथ सहयोग के बारे में पूछे जाने पर इटली की प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने एलन मस्क के साथ इस मामले पर कभी चर्चा नहीं की. मैं अपने सार्वजनिक पद का उपयोग दोस्तों के सहयोग के लिए नहीं करती.”

इटली की प्रधानमंत्री जोर्जिया मेलोनी ने स्पेसएक्स के सैटेलाइट सिस्टम स्टारलिंक का जिक्र करते हुए सरकार के इस तरह के सौदे के पीछे केवल राष्ट्रहित की मंशा पर जोर दिया. हालांकि, प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस संभावित सौदे को लेकर जो विवाद है, उसके पीछे एलन मस्क के राजनीतिक विचार हो सकते हैं.

एलन मस्क लोकतंत्र के लिए नहीं है खतराः मेलोनी

प्रधानमंत्री जोर्जिया मेलोनी ने इसके बाद मौजूद पत्रकारों से पूछा, “क्या यह मामला निजी निवेश या निवेशकों के राजनीतिक विचारधारा को लेकर है?” मेलोनी ने एलन मस्क के राजनीतिक विचारों के व्यक्त करने के अधिकार का बचाव करते हुए पत्रकारों से कहा, “एलन मस्क लोकतंत्र के लिए खतरा नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “यह मुद्दा तब उठता जब कोई व्यक्ति नीतियों को प्रभावित करने के लिए दुनिया भर की पार्टियों और ग्रुप को फंड देने के लिए संसाधनों का उपयोग करता हैं. जो मैंने एलन मस्क को जॉर्स सोरोस की तरह करते हुए नहीं देखा है.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -