चार प्रेमिकाएं, फोन पर शादी… मोसाद ने किया हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र पर बड़ा खुलासा

Must Read

Hezbollah Commander Fuad Shukr: हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर फुआद शुक्र से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने खुलासा किया है कि फुआद शुक्र की चार प्रेमिकाएं थीं और उसने सभी से फोन पर शादी की थी. यह जानकारी मोसाद को आतंकी संगठन हिजबुल्ला की निगरानी के दौरान मिली. 

रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह के सह-संस्थापकों में से एक फुआद शुक्र कथित तौर पर एक साथ चार महिलाओं से संबंध रखने के कारण वह खुद को दोषी महसूस कर रहा था, इसलिए उसने उन चारों प्रेमिकाओं से शादी करने का मन बनाया था. 

चार प्रेमिकाओं से की अलग-अलग शादी

इसी साल शुक्र ने हिजबुल्लाह के सर्वोच्च धार्मिक मौलवी हाशेम सफीदीन से संपर्क किया था – जो अक्टूबर के हवाई हमले में मारे गए, मोसाद ने खुलासा किया कि शुक्र ने सफीदीन से उसकी शादी उसकी चार प्रेमिकाओं से करने के लिए कहा और सफीदीन की सलाह के बाद, उसके लिए चार अलग-अलग फोन-आधारित विवाह समारोह आयोजित किया गया. 

अमेरिका के निशाने पर भी था शुक्र

शुक्र लंबे समय से इजरायल के रडार पर था, खासकर जुलाई 2024 में मजदल शम्स में मिसाइल हमले के बाद जिसमें बच्चों सहित दर्जनों इजरायली मारे गए थे. शुक्र को 1983 में बेरूत में अमेरिकी मरीन बैरक पर हुए बम धमाके का मास्टरमाइंड माना जाता था, जिसमें 241 अमेरिकी मरीन मारे गए थे. बता दें कि 2006 के युद्ध के बाद से फुआद शुक्र इजरायल की ओर से ट्रैक किए जा रहे प्रमुख हिजबुल्लाह कमांडरों में से एक था.

जुलाई में शुक्र को एक मिसाइल हमले में मार दिया गया. इस हमले का असली वजह एक फोन कॉल था, जिससे उसका सीक्रेट लोकेशन पता चल गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ ही समय बाद उसकी एक पत्नी और दो बच्चों के साथ हत्या कर दी गई. वहीं, शुक्र की हत्या के कुछ घंटों बाद हमास नेता इस्माइल हनीयाह कथित तौर पर तेहरान में एक अलग इजरायली हवाई हमले में मारा गया. इसके तुरंत बाद हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का भी यही हश्र हुआ.

यह भी पढे़ंः अफगानिस्तान में महिलाओं के खिलाफ तालिबान का नया फरमान, कहा- ‘घरों में खिड़की न बनाएं, जो पहले से हैं उन्हें बंद कर दें’

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -