Israel Hamas War: इजरायल के PMO ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि इजरायल को एक प्रस्ताव मिला है, जिसमें युद्ध विराम की बात शामिल है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मिस्र ने इजरायल के सामने में 48 घंटे के युद्ध विराम की बात कही थी, जिसके बदले में हमास 4 बंधकों को छोड़ देता. इस पर अब इजरायल ने कहा अगर ऐसा कोई प्रस्ताव उठाया गया होता तो तुरंत स्वीकार कर लिया जाता.
दरअसल, मिस्र के नेता अब्देल फत्ताह अल-सिसी ने कहा कि उनके देश ने गाजा में दो दिवसीय युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा है जिसमें कुछ फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में चार इजरायली बंधकों की अदला-बदली शामिल होगी. उन्होंने यह भी कहा कि स्थायी युद्ध विराम की दिशा में प्रयास जारी रखने के लिए अस्थायी युद्ध विराम के 10 दिनों के भीतर वार्ता फिर से शुरू होनी चाहिए.
वहीं, नेतन्याहू के कार्यालय ने कल रात एक बयान में कहा, “इजरायल को गाजा में 48 घंटे के युद्ध विराम के बदले में 4 बंधकों की रिहाई का प्रस्ताव नहीं मिला है.अगर ऐसा कोई प्रस्ताव उठाया गया होता, तो प्रधानमंत्री उसे तुरंत स्वीकार कर लेते.”
गाजा शहर पर हमले में मरने वालों की संख्या हुई 93
गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय के अनुसार, उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर पर इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है. चिकित्सकों ने बताया कि मृतकों में कम से कम 20 बच्चे शामिल हैं. गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “कई पीड़ित अभी भी मलबे के नीचे और सड़कों पर हैं. जिसके कारण एम्बुलेंस और नागरिक सुरक्षा दल उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.”
60,000 से अधिक लोग किये पलायन
हमले पर इजरायल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. इजरायल ने पिछले महीने गाजा के उत्तर में अपने सैन्य अभियानों को बढ़ा दिया है,क्योंकि वह एक साल से अधिक समय से चल रही लड़ाई के बाद हमास को फिर से संगठित होने से रोकने की कोशिश कर रहा है, तब से, स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सैकड़ों लोग मारे गए हैं और इवैकुएशन ऑर्डर के तहत 60,000 से अधिक लोग पलायन किये हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने पिछले सप्ताह चेतावनी दी थी कि उत्तरी गाजा में इजरायल के सैन्य अभियानों के कारण हुई तबाही और अभाव ने वहां की जनता के लिए जीवन को असंतुलित बना दिया है.
बीते साल इजरायल पर हमास किया था हमला
हमास ने इजरायल पर बीते साल 7 अक्टूबर 2023 को हमला किया था, जिसमें 1000 से ज्यादा इजरायली लोगों को मार दिया गया था और लगभग 265 लोगों को हमास के लड़ाकों ने बंधक बना कर ले गए थे. उसके बाद से इजरायल बंधकों को छोड़ाने के लिए हमास पर हमला कर रहा है. हालांकि, इस दौरान कई बार सीजफायर हुआ है और कई सारे बंधकों को रिहा भी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Israel–Hezbollah Conflict: कौन है नईम कासिम, जिसे हिज्बुल्लाह ने इजरायल से तनातनी के बीच बना दिया नया चीफ?
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News