Israel Embassy Staff killed in US: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बुधवार (21 मई, 2025) को इजरायली एंबेसी के दो स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मरने वालों में एक युवक और एक युवती हैं, दोनों जल्द ही सगाई करने की योजना बना रहे थे.
अमेरिका में इजरायली राजदूत येचिल लिटर ने बताया कि इजरायली एंबेसी के स्टाफ यारोन ने इसी सप्ताह अपनी गर्लफ्रेंड सारा के लिए एक अंगूठी खरीदी थी और वो अगले सप्ताह सारा को जेरुशलम में प्रपोज करने का प्लान कर रहा था. वे एक खूबसूरत कपल थे. मृतकों को जानने वाले एक स्थानीय रब्बी ने बीबीसी को बताया कि वे दोनों बहुत अच्छे थे और इस इलाके में काफी प्रसिद्ध भी थे.
इजरायली एंबेसी ने क्या कहा?
अमेरिका में इजरायली एंबेसी की तरफ से गुरुवार (22 मई, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर बताया गया कि यारोन और सारा हमारे मित्र और सहकर्मी थे. वे अपने जीवन के शिखर पर थे. आज शाम डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय में एक कार्यक्रम से बाहर निकलते समय एक आतंकवादी ने उन्हें गोली मार दी और उनकी हत्या कर दी.
इजरायली एंबेसी ने कहा उन दोनों की हत्या से दूतावास का पूरा स्टाफ दुखी और स्तब्ध है. इस विनाशकारी क्षति पर हमारे दुःख और भय की गहराई को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं, और दूतावास इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ रहेगा.
इजरायली एंबेसी के स्टाफ की हत्या मामले में चिकागो से संदिग्ध गिरफ्तार
इजरायली दूतावास के 2 स्टाफ की हत्या मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध बंदूकधारी 30 वर्षीय एलियास रोड्रिगेज को चिकागो से गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक जब पुलिस ने संदिग्ध को हथकड़ी लगाई तो वो जोर-जोर से फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाने लगा.
ज्योति मल्होत्रा बोली- ‘पाकिस्तान में अच्छे लोग, लड़कियों के लिए सेफ’, बहन हीरा बतूल ने शेयर किया वीडियो
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News