कर्नाटक के गोकर्ण की एक गुफा में पत्नी और अपनी दो बेटियों के मिलने के बाद इजरायल के व्यापारी ड्रोर गोल्डस्टीन ने अपनी पत्नी नीना कुटीना पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी नीना कुटीना उन्हें उनके बच्चों से मिलने नहीं दे रही है.
रूसी नागरिक नीना कुटीना और उनकी दो बेटियों के गोकर्ण में एक गुफा में रहने की खबर सामने आने के कुछ दिनों बाद बच्चियों के पिता ड्रोर गोल्डस्टीन सामने आए और उन्होंने अपने बच्चियों के जॉइंट कस्टडी के लिए चल रही अपनी कानूनी लड़ाई के बारे में जानकारी दी है.
इंडियन एक्सप्रेस ने गोवा में दर्ज की गई एक पुलिस शिकायत का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट के लिखा कि इजरायली नागरिक ड्रोर गोल्डस्टीन और रूसी नागरिक नीना कुटीना की दो बेटियां हैं. इनमें से एक का जन्म जून 2018 में यूक्रेन में हुआ था और दूसरी का जन्म साल 2020 के मई महीने में भारत के गोवा में हुआ था.
नीना पति के साथ करती थी गाली-गलौज
रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डस्टीन ने अपनी बच्चियों और उनकी मां को आर्थिक सहायता देना जारी रखने का फैसला किया था, लेकिन 40 साल की नीना कुटीना कथित तौर पर अपने पति ड्रोर के साथ गाली गलौज करती थी. इस कारण से गोल्डस्टीन ने खुद को उनसे दूर करना शुरू कर दिया था.
उन्होंने कहा, “मैंने धीरे-धीरे उससे अपना संपर्क कम करना शुरू कर दिया था, क्योंकि उसका मेरे प्रति व्यवहार बिल्कुल ठीक नहीं था. मुझे ऐसा लगने लगा था जैसे उसे मेरी जरूरत सिर्फ और सिर्फ पैसों के लिए है.”
बच्चियों से मिलने अक्सर गोवा आते थे गोल्डस्टीन
ड्रोर ने दावा करते हुए कहा कि वह अपनी बीबी नीना और अपनी बच्चियों से मिलने के लिए अक्सर गोवा आते थे, लेकिन नीना ने उन्हें टालना शुरू कर दिया और वह कई दिनों तक बिना बताए गायब हो जाती थी. उन्होंने कहा, “मैंने नीना और अपनी बेटियों से मिलने और संपर्क साधने की कई बार कोशिश की, लेकिन उसने कभी मेरी बेटियों को मिलने की इजाजत नहीं दी.”
गोल्डस्टीन ने पुलिस से की गई शिकायत में यह भी कहा कि अपने बेटे की मौत के बाद जब उन्होंने नीना और बच्चियों की मदद करने के लिए पणजी के एक होटल में उनके लिए कमरा बुक किया था, तब भी नीना ने उन्हें बच्चों से मिलने नहीं दिया था. उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि नीना उनकी बेटियों का ब्रेनवॉश करती थी और उनसे कहती थी कि वह मेरे पास न आएं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/israeli-businessman-dror-goldstein-blames-wife-nina-kutina-for-brainwashing-her-daughters-2981458