गाजा पर फिर टूटा इजरायल के लड़ाकू जेट का कहर, महिलाओं और बच्चों समेत 33 लोगों की हुई मौत

0
6
गाजा पर फिर टूटा इजरायल के लड़ाकू जेट का कहर, महिलाओं और बच्चों समेत 33 लोगों की हुई मौत

Gaza-Israel: इजरायली लड़ाकू जेट ने बृहस्पतिवार ( 3 अप्रैल) को गाजा पट्टी में भारी बमबारी की, जिसमें कम से कम 100 लोग मारे गए. इस हमले में उत्तरी गाजा के एक स्कूल को भी निशाना बनाया गया, जहां शरण लिए 33 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए. फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

हाल के दिनों में इजराइल ने अपने हमलों का दायरा बढ़ा दिया है. इजरायली सेना ने कहा कि उसने हमास पर दबाव बढ़ाने और उसे पूरी तरह खदेड़ने के लिए अपने हमले तेज कर दिए हैं.

14 बच्चों और 5 महिलाओं के शव बरामद

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जहेर अल-वाहिदी ने बताया कि गाजा शहर के तुफ्फाह इलाके में एक स्कूल से 14 बच्चों और 5 महिलाओं के शव मिले हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि 70 घायल लोगों में से कुछ की हालत गंभीर है. अहली अस्पताल के रिकॉर्ड के हवाले से उन्होंने बताया कि निकटवर्ती हिजाय्याह इलाके में घरों पर हुए हमलों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

उत्तरी गाजा के लोगों को हटने का आदेश

इजरायली सेना ने कहा कि उसने गाजा सिटी में ‘हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर’ पर हमला किया है. सेना के मुताबिक, उन्होंने नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. बृहस्पतिवार को इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोगों को गाजा शहर के पश्चिमी इलाके में शरण लेने का आदेश दिया.

इजरायली सेना ने चेतावनी दी है कि वह इस इलाके में पूरी ताकत से कार्रवाई करने की योजना बना रही है. इस डर से कई फलस्तीनी वहां से पैदल ही निकलने लगे. कुछ लोग अपना सामान अपनी पीठ पर उठाकर ले जा रहे थे, जबकि कुछ ने खच्चर गाड़ियों का इस्तेमाल किया. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि इजरायल गाजा में एक नया सुरक्षा रास्ता बना रहा है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here