Benjamin Netanyahu Visit US: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार (7 अप्रैल) को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने की योजना बना रहे हैं. इस दौरान वे इजरायल पर लगाए गए नए टैरिफ, ईरान के साथ परमाणु संकट और गाजा में युद्ध पर चर्चा करेंगे. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (3 अप्रैल) को घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अगले सप्ताह वाशिंगटन का दौरा कर सकते हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिन में पहले नेतन्याहू से बात की थी.
ट्रंप की यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब उन्होंने कई देशों पर महत्वपूर्ण टैरिफ लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया हैं. इसमें भारत और यूरोपीय देशों के साथ-साथ, इजरायल भी प्रभावित देशों की सूची में है, जहां इजरायल पर अमेरिका ने 17 फीसदी का टैरिफ लगाया है.
इजरायल को किस बात की चिंता?
इजरायली वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने दावा किया कि ट्रंप की योजना अमेरिकी कारखानों के मुकाबले इजरायली निर्माताओं की प्रतिस्पर्धा को काफ़ी नुकसान पहुंचाएगी, “क्योंकि उनके बीच मूल्य अंतर अब 17% बढ़ गया है. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता है कि इज़रायली निर्माता टैरिफ से बचने के लिए अपने कारखानों को अमेरिका में स्थानांतरित करना चाह सकते हैं. अधिकारियों के अनुसार, ट्रंप की टैरिफ़ रणनीति किसी देश की तरफ से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले माल की मात्रा और उससे आयात किए जाने वाले माल की मात्रा के बीच व्यापार अंतर पर आधारित है.
ईरान सें संबंधित मुद्दों पर चर्चा
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी दौरे पर ईरान सें संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि मौजूद वक्त में ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु डील को लेकर चल रही खींचतान चल रही है. इसमें इजरायल एक प्रमुख पक्षकार, जो हमेशा से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को देश के लिए खतरा मानते हैं. इसके तहत इजरायल ट्रंप प्रशासन से ईरान के खिलाफ कड़े प्रतिबंध की मांग कर सकता है.
गाजा में युद्ध की आहट
गाजा पट्टी में लगातार बढ़ रही हिंसा और हमास के साथ टकराव की स्थिति, इजरायल के लिए गंभीर सुरक्षा चुनौती बन चुकी है. नेतन्याहू और ट्रंप की इस बैठक में गाजा पर विशेष चर्चा होना तय माना जा रहा है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News