छिड़ने वाला है तीसरे विश्व युद्ध? इजरायल के हमलों पर बोला लेबनान- हम तो पहले से झेल रहे वॉर

Must Read




Israel Lebanon Conflict: इजरायल की ओर से लेबनान में हिजबुल्लाह पर ताबड़तोड़ हमलों के बीच वहां के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.फिरास अबैद का बड़ा बयान आया है. उन्होंने बुधवार (25 सितंबर, 2024) को दावा किया, “हम (लेबनान) तो पहले से ही युद्ध में हैं.” ब्रिटिश टीवी न्यूज चैनल ‘स्काई न्यूज’ को बताया कि इजरायली एयरस्ट्राइक्स के चलते “आसानी से” पांच लाख लोग विस्थापित हो जाएंगे. 

डॉ.फिरास अबैद के अनुसार, “लेबनान पर हाल ही में हुए इजरायली हमलों में 700 से अधिक लोग मारे गए हैं. सरकार का “अनुमान” है कि लेबनान में विस्थापित निवासियों की संख्या पांच लाख के करीब पहुंच रही है. हालांकि, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है.” लेबनान के मंत्री ने यह भी बताया कि इजरायल का लक्ष्य लेबनानी नागरिकों में “आतंक और आतंक की स्थिति” पैदा करना और “बड़े पैमाने पर पलायन को भड़काना” है.

दक्षिणी लेबनान में घरों को टारगेट कर रहा इजरायल!

डॉ.फिरास अबैद की ताजा टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है, जब बुधवार (25 सितंबर, 2024) को भी इजरायल ने लेबनान पर हवाई हमला बोला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अटैक में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग जख्मी हुए. लेबनान के सैन्य और चिकित्सा सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि इजरायली ने दक्षिणी लेबनान में घरों को निशाना बनाया है.

इस बीच, न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की खबर में बताया गया कि हवाई हमले में मरने वालों में 15 लेबनानी नागरिक थे, जबकि अन्य 10 सीरियाई थे. सैन्य सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सुबह नमैरियेह गांव के बीच कई घरों पर इजरायल ने चार मिसाइलें दागीं. हवाई हमले के बाद लेबनान रेड क्रॉस और नागरिक सुरक्षा टीमों ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया है.





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -