ईरान से जंग के बाद अब इजरायल ने सीरिया पर हमला बोल दिया है. इजरायल की सेना इजरायली सुरक्षा बल (IDF) ने बुधवार (16 जुलाई, 2025) को सीरिया की राजधानी दमिश्क में सीरियाई रक्षा मंत्रालय के एंट्री गेट पर जोरदार हमला किया.
आईडीएफ ने दावा किया है कि उसके मिसाइल और ड्रोन अटैक में सीरिया के रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पूरी तरह तबाह हो गई. बता दें कि इजरायल ने सीरिया के दक्षिणी शहर स्वैदा में स्थानीय सुरक्षा बलों और ड्रूज समुदाय के लड़ाकों के बीच संघर्ष के बाद सीरियाई सेना को अपना निशाना बनाना शुरू किया.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सीरियाई रक्षा मंत्रालय के सुरक्षा सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि मंत्रालय पर कम से कम दो ड्रोन हमले हुए हैं और इजरायल के हमले के बाद सीरियाई अधिकारी बेसमेंट में जाकर छिपे हुए हैं. जबिक सीरिया के सरकारी न्यूज चैनल इलेखबरिया टीवी ने जानकारी दी कि इजरायल के हमले में दो आम नागिरक घायल हो गए हैं.
Israel has declared war on Syria, launching a massive terrorist attack on Damascus, bombing the Ministry of Defense and striking near the presidential palace. This is an open act of expansionism aimed at stealing Syria’s southern lands and natural resources. pic.twitter.com/qJM5BizBdY
— Anonymous (@YourAnonCentral) July 16, 2025
हमले के बाद इजरायली सेना ने जारी किया बयान
सीरिया के रक्षा मंत्रालय पर जोरदार ड्रोन हमले करने के बाद इजरायल ने कहा कि वह ड्रूज अल्पसंख्यकों को स्थानीय सैनिकों के हमले से बचाने के लिए इन हमलों को अंजाम दे रहा है. वहीं, इजरायली सेना ने कहा, “हमने दमिश्क में सीरियाई शासन के सैन्य हेडक्वार्टर्स परिसर के एंट्री गेट पर हमले को अंजाम दिया है. इसके अलावा, IDF दक्षिणी सीरिया में ड्रूज नागरिकों के खिलाफ की जा रही कार्रवाइयों पर भी अपनी नजर बनाए हुए है.”
इजरायल ने सीरिया में हमले को क्यों दिया अंजाम?
सीरिया के सरकारी न्यूज चैनल इलेखबरिया ने कहा कि इस पूरे संघर्ष की शुरुआत सोमवार (14 जुलाई, 2025) को हुई, जब ड्रूज लड़ाकों और बेदोइन सशस्त्र समूह के बीच लड़ाई को दबाने के लिए शहर में सरकारी सैनिक घुस गए. लेकिन, बेदोइन सशस्त्र समूह से जारी लड़ाई के बीच ड्रूज लड़ाके सरकारी बलों से ही भिड़ गए. हालांकि, फिर दोनों के बीच सीजफायर लागू कर दिया लेकिन इस सीजफायर का बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/israel-launches-drone-attack-on-syria-defence-ministry-headquarter-building-video-viral-2980430