Israel Strike on Gaza Strip : इजरायल ने मंगलवार (18 मार्च) की सुबह गाजा पट्टी में हमास के दर्जनों ठिकानों पर हवाई हमले किए. इस हमले को लेकर इजरायल ने कहा कि जनवरी महीने में लागू हुए युद्ध विराम के बाद इस इलाके में उसने हमास के दर्जनों ठिकानों पर अब तक का सबसे भारी हमला किया है. वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल की ओर से सुबह किए गए हवाई हमलों में कम से कम 44 लोग मारे गए हैं.
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इन हवाई हमलों और लड़ाई के फिर से शुरू होने को लेकर एक बयान जारी किया है. इजरायल ने अपने बयान में कहा, “प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने इजरायली रक्षा बल को गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास पर हमले का निर्देश दे दिया है. इजरायल ने यह फैसला हमास की ओर से हमारे बंधकों को रिहा करने से बार-बार इनकार करने और अमेरिकी राष्ट्रपति के दूत स्टीव विटकोफ और अन्य मध्यस्थों के सभी प्रस्तावों को अस्वीकार करने के बाद लिया है.”
‘इजरायल अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाकर हमास पर हमले करेगा’
बयान में कहा गया, “फिलहाल, इजरायली रक्षा बल (IDF) राजनीतिक नेतृत्व की ओर से निर्धारित किए गए लक्ष्यों के हासिल करने के लिए पूरे गाजा पट्टी में हमास के सभी आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बना रही है. जिसके पीछे का उद्देश्य इजरायल के जीवित और मृत सभी बंधकों, को रिहा करवाना है.” इजरायल ने कहा है कि अब से इजरायल अपनी सैन्य शक्ति को और बढ़ाकर हमास के खिलाफ अपने हमले को और तेज कर देगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी में इस ऑपरेशन की प्लानिंग इजरायली रक्षा बल ने पिछले हफ्ते के अंत में पेश की थी, जिसे इजरायल के राजनीतिक नेतृत्व की ओर से स्वीकृति भी मिल गई थी.
हमास ने इजरायल को दी चेतावनी
रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने इस एयरस्ट्राइक के बाद इजरायल को चेतावनी दी है कि इजरायल के गाजा में नए हमले दोनों के बीच लागू हुए युद्धविराम का उल्लंघन करते हैं और ये हमले बंधकों के भविष्य को खतरे में डाल देंगे.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News