गाजा में इजरायल का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 1 दिन में 151 की मौत, अस्पतालों में फंसे कई

Must Read

Israel-Hamas War: गाजा पट्टी एक बार फिर इतिहास के सबसे भयावह मानवीय संकटों में से एक का गवाह बन गई है. इजरायल की तरफ से शुरू किए गए ‘गिदओन्स चारियट्स’ ऑपरेशन के तहत महज एक दिन में 151 फिलिस्तीनियों की मौत ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में भोजन भेजने की घोषणा कर जंग और राहत का एक साथ ऐलान कर नया बवाल मचा दिया है.

इजरायली सेना ने इस जमीनी अभियान को ‘Gideon’s Chariots’ नाम दिया है, जो अब तक गाजा में हुआ सबसे बड़ा सैन्य ऑपरेशन बताया जा रहा है. इसके तहत सिर्फ रविवार को 151 लोगों की मौत हो गई. इस अभियान में हमास के गढ़ों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया था. इस दौरान इजरायली सैनिकों ने गाजा के इंडोनेशियन अस्पताल को घेरे जाने का दावा किया है. अस्पताल में 55 लोग फंसे हुए हैं, जिसमें डॉक्टर, मरीज और स्टाफ शामिल है. हालांकि, इजरायली सेना का दावा है कि वहां हमास के आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना है.

भूख की कगार पर गाजा
Euronews की रिपोर्ट के अनुसार इस वक्त गाजा भूख की कगार पर खड़ा है. 5 लाख फिलिस्तीनी पूरी तरह भुखमरी के शिकार हैं. 10 लाख से अधिक लोग पोषण संकट से जूझ रहे हैं. तीन महीने से गाजा में राहत सामग्री की आपूर्ति पर प्रतिबंध था.इस संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने खाद्य राहत की अनुमति दी, लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि राहत का कोई भी हिस्सा हमास के हाथ नहीं लगना चाहिए. यह फैसला मानवीय राहत से अधिक सैन्य रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, ताकि राहत के नाम पर गाजा में इजरायली सेना का नियंत्रण और गहरा हो सके.

क्या कहती है अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया?
गिदओन्स चारियट्स अभियान पर संयुक्त राष्ट्र, रेड क्रॉस, और ह्यूमन राइट्स वॉच जैसी संस्थाएं गंभीर चिंता जता चुकी हैं. अस्पतालों को निशाना बनाए जाने को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया गया है. फिलिस्तीनियों की स्थिति को ‘होलोकॉस्ट के बाद सबसे बड़ा मानवीय संकट’ करार दिया गया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -