Israel Gaza War: इजराइल की सेना ने गाजा में फिर से बड़े स्तर पर नया जमीनी सैन्य अभियान शुरू करने का ऐलान किया है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र (United Nations) चेतावनी दी है कि गाजा के युद्धग्रस्त इलाकों में अगर और ज्यादा सहायता नहीं पहुंची तो अगले 48 घंटों में 14,000 बच्चों की मौत हो सकती है. इजरायल ने 11 हफ्ते की पूर्ण नाकेबंदी के बाद अब फिलिस्तीनी क्षेत्र में सीमित सहायता ही भेजने की अनुमति दी है.
गाजा में बहुत कम सहायता पहुंची- संयुक्त राष्ट्र
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता प्रमुख टॉम फ्लेचर ने कहा कि सोमवार (19 मई 2025) को गाजा में सहायता के पांच ट्रक भेजे गए, जो यहां की आबादी के हिसाब से बहुत कम है. उन्होंने कहा कि सहायता अभी तक जरूरतमंद समुदायों तक नहीं पहुंची है.
जब फ्लेचर से पूछा गया कि उन्होंने 14 हजार बच्चों का आंकड़ा कैसे निकाला. इसके जवाब में उन्होंने कहा, “ग्राउंड पर हमारी टीम तैनात है. हालांकि उनमें से कुछ मारे भी गए हैं, लेकिन अभी भी हमारे पर जमीन पर बहुत सारे लोग मौजूद हैं. हमारी टीम स्कूलों, मेडिकल संस्थानों पर मौजूद है और जरूरतों का आकलन कर रहे हैं. मैं इन सभी बच्चों को बचाना चाहता हूं.”
गाजा में 53 हजार लोग मारे गए
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार (20 मई 2025) को बताया कि में कहा कि गाजा पर इजरायली हमलों में अभी तक कम से कम 53,573 फिलिस्तीनी लोग मारे गए हैं और 121,688 घायल हुए हैं. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में 87 लोग मारे गए और 290 अन्य घायल हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मलबे के नीचे और सड़कों पर अभी भी कई पीड़ित हैं, जिन तक एंबुलेंस और सुरक्षा बल नहीं पहुंच पा रहे हैं.
नेतन्याहू ने दी चेतावनी
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार (19 मई 2025) को कहा कि उनका देश पूरे गाजा पर नियंत्रण कर लेगा. IDF ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और आस-पास के इलाकों को खाली करने के आदेश जारी किए हैं. फिलिस्तीन के लोगों से कहा गया है कि वे तुरंत इलाका छोड़ दें.
ये भी पढे़ं : भारत ने चलाया डंडा तो घुटनों पर आया बांग्लादेश, इंपोर्ट पर बैन के बाद गिड़गिड़ाने लगे मोहम्मद यूनुस
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News