Israel Hamas War: गाजा में सीजफायर और अगवा किए गए बंधकों की रिहाई पर समझौते के लिए चर्चाएं अंतिम चरण में हैं. कतर के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. कतर ने बताया कि ये समझौता दोहा में किया जा रहा है. कतर ने कहा, “हम मानते हैं कि हम अंतिम चरणों (सीजफायर को लेकर) में हैं. जाहिर से हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द एक समझौते तैयार होगा.” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजेद अल-अंसारी ने एक समाचार सम्मेलन में कहा, “लेकिन जब तक कोई घोषणा नहीं होती, हमें इस समय हो रही घटनाओं को लेकर अधिक उत्साहित नहीं होना चाहिए.”
माजेद अल-अंसारी ने कहा, “पिछले महीनों में, दोनों पक्षों के बीच कुछ आपसी मुद्दे थे, जो अनसुलझे थे. ये मुद्दे पिछले कुछ हफ्तों में बातचीत के दौरान हल किए गए और इसलिए हम उस बिंदु पर पहुंच गए हैं जहां उन अहम मुद्दों को संबोधित किया गया जो एक समझौते को होने से रोक रहे थे.”
सीजफायर समझौते की क्या हैं शर्तें?
सीजफायर समझौते को लेकर तीन-चरणीय रणनीति का खाका प्रस्तावित किया गया है. मसौदे में कहा गया है कि महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को पहले चरण के हिस्से के रूप में 42-दिवसीय सीजफायर के दौरान रिहा किया जाएगा. गाजा के उत्तरी हिस्से में विस्थापित गज़ावासियों को अपने घरों में लौटने की इजाजत दी जाएगी क्योंकि इजरायली बल जनसंख्या घनत्व वाले इलाकों को छोड़ देगा.
इसके अलावा गाजा के उत्तर और दक्षिण को विभाजित करने वाली इजरायली सैनिक नेट्जारिम कॉरिडोर और मिस्र की सरहद के साथ लगने वाले फिलाडेल्फिया कॉरिडोर से भी पीछे हटेंगे. समझौते के तहत इजरायल 1,000 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. समझौते के पहले चरण में कई सौ आतंकवादियों को रिहा किया जाएगा. इजरायल को गाजा के भीतर एक बफर जोन बनाए रखने की इजाजत दी जाएगी जबकि समझौते के पहले भाग को लागू किया जा रहा है.
महाकुंभ में ठंड का कहर! स्नान के बाद नेता-संत समेत तीन की मौत, 3 हजार से ज्यादा लोग हुए बीमार
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News