Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में कब होगी शांति? युद्ध विराम की घोषणा के बाद इजरायल ने किया हमला

0
10
Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में कब होगी शांति? युद्ध विराम की घोषणा के बाद इजरायल ने किया हमला

Israel-Hamas War Ceasefire : 15 महीने में युद्ध की आग की जल रहे गाजा में शांति की घोषणा हो गई. इजरायल और हमास सीजफायर समझौते पर सहमत हो गए. इसके बावजूद गाजा पट्टी में हमलों का सिलसिला जारी है. बता दें कि इजरायल और हमास के बीच रविवार (19 जनवरी, 2025) से युद्ध विराम समझौता लागू होगा. लेकिन समझौते के लागू होने के पहले बुधवार (15 जनवरी) को इजरायल ने गाजा पट्टी में फिर से धमाका किया है. गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने बताया कि हाल ही में इजरायल के हमलों में गाजा में 86 लोगों की मौत हो गई और करीब 258 लोग घायल हो गए.

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बसल ने गुरुवार (16 जनवरी) को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “युद्ध विराम समझौते की बुधवार (15 जनवरी) को घोषणा होने के बाद इजरायली हमलों में 86 लोग मारे गए हैं और 258 घायल हुए हैं. युद्ध विराम की घोषणा के तुरंत बाद की अवधि में यह अब तक को सबसे बड़ा आंकड़ा है.”

एजेंसी के प्रवक्ता ने आगे बताया, “इजरायल के हमलों में 23 बच्चों की भी मौत हुई है. वहीं, 25 महिलाएं भी शामिल थीं. वहीं, इजरायली रक्षा बलों ने गुरुवार (16 जनवरी) को कहा, “आज इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में लगभग 50 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है.”

क्या बोले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की वापसी के लिए युद्ध विराम समझौते पर सहमति बन गई है.” उन्होंने कहा, “समझौते को मंजूरी देने के लिए शुक्रवार (17 जनवरी, 2025) को सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक बुलाएंगे और फिर सरकार इस समझौते को मंजूरी देगी.”

उल्लेखनीय है कि इजरायल और हमास के बीच जारी भयंकर युद्ध को रोकने के लिए लंबे समय से इंतजाररत युद्धविराम समझौते पर गुरुवार (16 जनवरी) को मंत्रिमंडल के होने वाले मतदान को इजरायल ने टाल दिया था. इसी समझौते के तहत गाजा पट्टी में जारी युद्ध को रोका जाएगा और दर्जनों बंधकों की रिहाई सुनिश्चित की जाएगी.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here