15 महीनों बाद घर लौटेंगे 33 इजरायली बंधक! 42 दिनों का सीजफायर कल होगा लागू, 732 फिलिस्तीनी कैदी

Must Read

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर डील पर मुहर लग गई है. कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर बताया कि गाजा में युद्ध विराम रविवार (19 जनवरी 2025) को सुबह 8:30 बजे (0630 GMT) लागू हो जाएगा. इस डील के मुताबिक, हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा. पहले चरण के इस समझौते कि मियाद 42 दिनों की है. इसके बाद अगले चरण पर बातचीत की जाएगी. 

कतर और संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में हुए इस समझौते में फिलिस्तीनी कैदियों के बदले इजरायली बंधकों को रिहा करना है. इस समझौते के तहत इजरायल 33 बंधकों के बदले 737 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

हिज्बुल्लाह ने फिलिसतिनियों को दिया ‘मुबारकबाद’

हिजबुल्लाह प्रमुख नईम कासिम ने शनिवार (18 जनवरी 2025) को गाजा युद्ध विराम समझौते के लिए फिलिस्तीनियों को बधाई दी और कहा कि यह इजरायल के खिलाफ “प्रतिरोध की दृढ़ता” को साबित करता है. नईम कासिम ने एक भाषण में कहा, “यह सौदा, जो मई 2024 में प्रस्तावित सौदे की तरह ही है, प्रतिरोधी समूहों की दृढ़ता को साबित करता है, जिन्होंने वह हासिल कर लिया जो वे चाहते थे, जबकि इजरायल वह हासिल नहीं कर पाया जो वह चाहता था.”

इजरायली सेना ने क्या कहा?

इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा है कि वह हमास के साथ युद्ध विराम और बंधक समझौते के लिए तैयार है, जिसे सरकार ने रातों-रात मंजूरी दे दी है और यह कल से शुरू होने वाला है. सेना ने कहा, “यह समझौता रविवार, 19 जनवरी को सुबह 08:30 बजे प्रभावी होगा और इसके हिस्से के रूप में, आईडीएफ सैनिक निर्धारित समझौतों के अनुसार क्षेत्र में परिचालन प्रक्रियाओं को लागू करेंगे.” 

बयान में आगे कहा गया है, “आईडीएफ हमास की कैद से रिहा होने के बाद बंधकों को प्राप्त करने की तैयारी कर रहा है और हर विवरण पर सावधानीपूर्वक ध्यान देते हुए उन्हें उपयुक्त शारीरिक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है. समझौते और सभी बंधकों को घर वापस लाने की हमारी प्रतिबद्धता के साथ, आईडीएफ सभी इजरायली नागरिकों, विशेष रूप से गाजा पट्टी के पास के समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करना जारी रखेगा.” 

S Jaishankar: ‘पाकिस्तानी आतंकवाद एक कैंसर जो अब खुद को ही खा रहा’, बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -