Israel Hamas Ceasefire: 7 अक्टूबर 2023 को हमास के इजरायल पर किए गए हमले के बाद मध्य पूर्व में एक ऐसा युद्ध शुरू हुआ जिसने 46000 से अधिक फलिस्तिनी नागरिकों की जान ले ली. एक साल से अधिक वक्त से चल रहे इस युद्ध में लाखों लोग बेघर हो गए. बच्चे अनाथ हो गए हुए और औरतें विधवा हो गई. 15 महीनों से जारी इस भयानक युद्ध में गाजा की अनुमानित 90 फीसदी आबादी विस्थापित हो गई.
बता दें कि जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था तब इजरायल के 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था. नवंबर 2023 में हुए एक सप्ताह के संघर्ष विराम के दौरान गाजा से 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया गया था. हालांकि, अब इस युद्ध में सीजफायर की बात सामने आ रही है, जिससे हमास के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.
गाजा में जश्न का माहौल
इस बीच तीन बच्चों के पिता आबिद रदवान, जो एक साल से अधिक समय से बेइत लाहिया शहर से विस्थापित होकर गाजा सिटी में शरण लिए हुए हैं. उन्होंने इस समझौते को गाजा के लोगों के जीवन का सबसे अच्छा दिन बताया. गाजा के लोग युद्धविराम से नई उम्मीदें लगाए हुए हैं, क्योंकि वे अपने घरों को लौटने और सामान्य जीवन की शुरुआत करने की उम्मीद कर रहे हैं.
युद्धविराम समझौते के प्रमुख बिंदु
हमास के अधिकारी इज़्ज़त अल-रिशेक के अनुसार, कतर की राजधानी दोहा में हुए इस समझौते में हमास की सभी शर्तों को शामिल किया गया है. इनमें प्रमुख रूप से इजरायली सेना की पूरी तरह से वापसी, विस्थापित लोगों की घर वापसी और युद्ध का स्थायी अंत शामिल है. वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस समझौते में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप को मदद के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने बंधकों की रिहाई और उनके परिवारों की तकलीफों को खत्म करने के लिए की गई कोशिशओं को महत्वपूर्ण बताया.
इजरायल में प्रतिक्रिया
वहीं, इजरायल में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने तेल अवीव में इजरायल के सैन्य मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. वे हमास की तरफ से बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की मांग कर रहे थे और समझौते को पूरी तरह से लागू करने की मांग कर रहे थे.
गाजा और इजरायल के लोगों को उम्मीद
इस युद्धविराम समझौते ने गाजा और इजरायल दोनों में एक नई उम्मीद की किरण जलाई है. हालांकि, गाजा में हमले जारी रहने और इजरायल में बंधकों की स्थिति के चलते यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि यह समझौता कितनी स्थिरता और शांति ला सकता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News