Israel-Hamas ceasefire: इजरायल कैबिनेट गाज़ा में हमास के साथ प्रस्तावित सीज़फायर डील को पास कर चुकी है. फिलहाल सीज़फायर का पहला चरण लागू किया जाएगा. अगर इस चरण के शुरुआती दिन अच्छे नतीजे देते हैं तो फिर दूसरे चरण की बात आगे बढ़ेगी.
युद्ध विराम का यह पहला चरण 19 जनवरी यानी इसी रविवार से शुरू होगा. इजरायल और हमास के बीच यह डील कतर, इजिप्ट और अमेरिका की मदद से संभव हुई है. तीनों देशों के कुछ प्रमुख अधिकारियों ने इस सीज़फायर में बिचौलिये की भूमिका निभाई. जानें इस सीज़फायर की चुनिंदा बातें…
- युद्ध विराम का पहला चरण कुल 42 दिनों का होगा. इस दौरान हमास के लड़ाके इजरायल के 33 बंधकों को रिहा करेंगे. इनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग रहेंगे. कुछ बीमार और घायल बंधक भी इसमें शामिल रहेंगे.
- इजरायल की ओर से 737 कैदी रिहा किए जाएंगे. इनमें पुरुष, महिला और बच्चे सभी रहेंगे. रविवार को शाम 4 बजे के बाद ही इन्हें रिहा किया जाएगा.
- बंधकों और कैदियों को रिहा करने के लिए तीन पॉइंट बन चुके हैं. केरिम शालोम, एरेज़ और रीम में यह पॉइंट्स होंगे. यहां डॉक्टर्स और मेंटल हेल्थ विशेषज्ञ मौजूद होंगे जो रिहा होने वाले लोगों की जांच करेंगे.
- इन 42 दिनों में इजरायली सेना गाज़ा के घनी आबादी वाले इलाकों से धीरे-धीरे पीछे हटना शुरू होगी. सेना के इन इलाकों से हटने के बाद ही यहां के निवासी फिर से अपने घरों में वापसी कर सकेंगे.
- जब तक सभी इजरायली बंधक मुक्त नहीं कर लिए जाते तब तक इजरायल के सैनिक पूरी तरह से गाज़ा से पीछे नहीं हटेंगे.
- युद्ध विराम के पहले फेज के 16वें दिन से दूसरे फेज़ के लिए बातचीत आगे बढ़ेगी.
गाज़ा में पिछले 15 महीनों से इजरायल और हमास के बीच जंग छिड़ी हुई है. 7 अक्टूर 2023 को हमास के सरप्राइज अटैक में हजारों जानें गवाने के बाद इजरायल ने जंग का एलान किया था. इस युद्ध में 45 हजार से ज्यादा मौतों का अनुमान है.
Saif Ali Khan Attack Case: चेहरा है, गवाह हैं, पुलिस की 30 टीमें हैं…सैफ पर हमले के 50 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली क्यों?
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News