Israel Attack On Gaza Live Updates: इजरायल ने गाजा में एक बार फिर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं, जिनमें अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 300 से अधिक घायल हुए हैं. इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) के अनुसार, इन हमलों में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया गया. यह हमला 19 जनवरी को हुए संघर्ष विराम के बाद सबसे बड़ा हमला है. इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने उन आतंकवादियों को निशाना बनाया, जो हमले की योजना बना रहे थे. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह हमला इसलिए जरूरी था क्योंकि संघर्ष विराम समझौते पर हो रही बातचीत असफल हो गई थी. नेतन्याहू ने कई बार चेतावनी दी थी कि यदि बातचीत आगे नहीं बढ़ती है, तो इजरायल फिर से जंग शुरू कर सकता है.
हमास ने इजरायली हवाई हमलों को संघर्ष विराम का उल्लंघन बताया है. हमास ने चेतावनी दी है कि इन हमलों से उसकी कैद में मौजूद इजरायली बंधकों की जान को खतरा हो गया है. हमास ने इजरायल पर बिना उकसावे के हमला करने का आरोप लगाया है और कहा है कि इससे संघर्ष और बढ़ सकता है.इजरायल ने पिछले दो हफ्तों से गाजा में भोजन, दवाइयों, ईंधन, और अन्य आपूर्ति को रोक दिया है. इजरायल की मांग है कि हमास संघर्ष विराम समझौते में बदलाव स्वीकार करे. रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने भी चेतावनी दी है कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो गाजा में और भी बड़े हमले होंगे, और इसे उन्होंने “नरक के दरवाजे खोलने” जैसा बताया.
हमास और इजरायल के बीच संघर्ष फिर से बढ़ता जा रहा है, और इसके क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव हो सकते हैं. संघर्ष विराम की असफलता और हवाई हमलों से दोनों पक्षों के बीच तनाव और बढ़ गया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर इस पर है कि क्या इस बढ़ते तनाव को शांत किया जा सकेगा या फिर यह और बढ़ेगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News