रमजान में गाजा पर इजरायल का बड़ा एक्शन, एयर स्ट्राइक के बाद अब शुरू किए ग्राउंड ऑपरेशन्स

Must Read

फिलिस्तीन में एयर स्ट्राइक के अगले ही दिन बुधवार (19 मार्च, 2025) को इजरायल ने गाजा में टारगेटेड ग्राउंड ऑपरेशन्स शुरू कर दिया. इजरायल और हमास के बीच सीजफायर होने के बाद से अबतक दोनों के बीच मामला शांत था. जनवरी में हुए युद्ध विराम के बाद से एक बार फिर इजरायल ने फिलिस्तीन पर बड़ा हमला बोला है.

इजरायली डिफेंस फोर्स के मुताबिक, ‘पिछले दिनों आईडीएफ सैनिकों ने सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार करने, उत्तरी और दक्षिणी गाजा के बीच आंशिक बफर बनाने के लिए मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में जमीनी गतिविधियों को लक्षित करना शुरू कर दिया. जमीनी गतिविधियों के हिस्से के रूप में सैनिकों ने नेत्ज़ारिम कॉरिडोर के केंद्र तक अपना नियंत्रण बढ़ाया’.

‘आतंकवाद के खिलाफ गाजा पट्टी में जारी रहेगा ऑपरेशन’

IDF के अधिकारियों ने बताया कि टारगेटेड ग्राउंड ऑपरेशन्स के साथ ही ये निर्णय भी लिया गया है कि गोलानी ब्रिगेड दक्षिणी कमान क्षेत्र में तैनात रहेगी और गाजा पट्टी में ऑपरेशन के लिए तैयार रहेगी. आईडीएफ इजरायल राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के लिए गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ काम करना जारी रखेगा. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने गाजावासियों को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए एक वीडियो बयान में कहा, ‘उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाह का पालन करना चाहिए और इजरायली बंधकों को वापस करना चाहिए और हमास को सत्ता से हटाना चाहिए’.

‘इजरायल के रक्षा मंत्री की गाजावासियों को आखिरी चेतावनी’

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा, ‘गाजावासियों ये आखिरी चेतावनी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात मान लो और हमास को समर्थन देना बंद कर दो. जितने भी नागरिकों को बंधक बनाया गया है सभी को सुरक्षित सौंप दो’. उन्होंने आगे कहा, ‘आप लोगों के लिए एक दूसरा ऑप्शन भी है आप चाहें तो गाजा छोड़कर किसी दूसरे देश में जहां भी जाना चाहें, जा सकते हैं’.

‘मोदी सरकार में आतंकवादी जेल जाएंगे या जहन्नुम’, राज्यसभा में बोले नित्यानंद राय

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -