‘डेज ऑफ रिपेंटेंस’: इजरायल का वो ऑपरेशन, जिसने उड़ा दी ईरान की नींद

0
21
‘डेज ऑफ रिपेंटेंस’: इजरायल का वो ऑपरेशन, जिसने उड़ा दी ईरान की नींद

Iran Israel War: मिडिल ईस्ट में शनिवार तड़के इजरायल ने ईरान पर ताबड़तोड़ हमला कर बदला ले लिया. इजरायली सेना के अनुसार उन्होंने ईरान के कई सैन्य ठिकानों और तेहरान के आसपास के शहरों में जमकर बम बरसाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान पर हमला करने के लिए इजरायल ने 100 से अधिक फाइटर जेट का इस्तेमाल किया. आईडीएफ अधिकारियों ने कहा कि ईरान पर बम बरसाने वाले सभी फाइटर प्लेन सुरक्षित बेस पर लौट आए. जिस ऑपरेशन के तहत इजरायल ने ईरान पर हमला किया, उसका कोड नाम डेज ऑफ रिपेंटेंस (पश्चाताप के दस दिन) था.

 इजराइल ने ईरान के 4 शहरों पर हमला किया. आईडीएफ के अनुसार 1600 किलोमीटर दूर किए गए इस हमले में एफ-35 फाइटर जेट, जासूसी विमानों सहित दर्जनों इजरायली वायुसेना के फाइटर प्लेन का इस्तेमाल किया गया. आईडीएफ ने कहा, “इजरायल पर हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी. हमने अपना मिशन पूरा किया.”

इजरायल के इस हमले को एक अक्टूबर को ईरान की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक के बदले के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले ईरान ने हिजबल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए इजरायल करीब 200 रॉकेट दागे थे, जिसके बाद इजरायल ने भी ईरान को तबाह करने की कसम खाई थी.

आईडीएफ प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, “अब इजरायल को ईरान में भी कार्रवाई करने की आजादी मिल गई है. ईरान ने इजरायल पर दो बार हमला किया और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ी है. हम गाजा और लेबनान में युद्ध पर फोकस कर रहे थे, लेकन ईरान ने इस क्षेत्र में युद्ध को बढ़ावा दिया है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here