Israel Selling Dates Globally: इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष के दौरान, इजरायल फिलिस्तीन में तबाही मचा रहा है, जिससे अब तक करीब 50,000 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में इजरायल की यह जंग चल रही है, जिसका कई मुस्लिम देश मुखर रूप से विरोध कर रहे हैं.
हालांकि, इस संघर्ष के बीच एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है. कई मुस्लिम देश, जो इजरायल के खिलाफ बयान दे रहे हैं, उन्हीं देशों में इजरायल के खजूर की जबरदस्त मांग देखी जा रही है.
इजरायल का खास खजूर: विश्वभर में बढ़ती मांग
मध्य-पूर्व के देशों में खजूर का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है. स्टेटिस्टा के अनुसार, दुनिया भर में करीब 9.6 मिलियन मैट्रिक टन खजूर का उत्पादन होता है, लेकिन इनमें से इजरायल का खजूर सबसे खास माना जाता है. इजरायल का खजूर कम मीठा और ज्यादा सॉफ्ट होता है, जिसकी वजह से इसकी मांग पूरी दुनिया में सबसे अधिक रहती है. हर साल इजरायल 40 टन खजूर का उत्पादन करता है और रमजान के दौरान इसकी बिक्री सबसे ज्यादा होती है.
इजरायली खजूर का वैश्विक व्यापार
स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल खजूर बेचने में सबसे आगे है. हर साल इजरायल करीब 2300 करोड़ रुपये का खजूर पूरी दुनिया को निर्यात करता है. 2024 में मुस्लिम देशों ने इजरायली खजूर का विरोध किया था, लेकिन इस साल फिर से खजूर की मांग बढ़ गई है.
जमकर खजूर बेच रहा इजरायल
फ्रेशप्लाजा की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की शुरुआत में इजरायल ने दुबई, अमेरिका और फ्रांस को जमकर खजूर बेचा है. इसके अलावा, भारत, चीन, और थाईलैंड में भी इजरायली खजूर की बिक्री हुई है. इजरायल 5-5 किलो के पैक में खजूर बेच रहा है, और रिपोर्ट्स के अनुसार, रमजान तक इजरायल इस साल का पूरा खजूर बेचने की उम्मीद कर रहा है.
बहिष्कार की अपील नहीं की गई
दिलचस्प बात यह है कि इस साल इजरायली खजूर के बहिष्कार की अपील नहीं की गई है. पिछली बार, फिलिस्तीन से जुड़े संगठनों ने दुनिया भर के मुसलमानों से इजरायल को आर्थिक चोट देने के लिए खजूर का बहिष्कार करने की बात कही थी. लेकिन इस बार, इजरायली खजूर की बिक्री बिना किसी विवाद के जारी है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News