इजरायल को मिली बड़ी सफलता, हवाई हमले में हमास का मिलिट्री खुफिया चीफ ढेर

Must Read

Israel News: इजरायली सुरक्षा बलों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक हवाई हमले के दौरान हमास के सैन्य खुफिया प्रमुख ओसामा तबाश को मार गिराया है. इजरायली सेना (IDF) और आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने एक संयुक्त बयान जारी कर इसकी पुष्टि की. 

तबाश हमास के वरिष्ठ कमांडरों में शामिल था. वह खान यूनिस ब्रिगेड में बटालियन कमांडर भी था और हमास की निगरानी एवं टारगेटिंग यूनिट का नेतृत्व कर रहा था. हालांकि अब तक हमास ने उसकी मौत पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

कौन था ओसामा तबाश?

ओसामा तबाश ने हमास के सैन्य अभियानों में वर्षों तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह इजरायल के खिलाफ कई हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल रहा था. इनमें 2005 में गाजा पट्टी में गुश कटिफ जंक्शन पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट का भी नाम शामिल है, जिसमें शिन बेट के कोऑर्डिनेटर ओडेडे शेरोन की मौत हो गई थी.

हमास की सैन्य गतिविधियों का प्रमुख रणनीतिकार

IDF और शिन बेट के अनुसार, तबाश हमास की युद्ध रणनीति तैयार करता था. वह हमास की सैन्य खुफिया इकाई का नेतृत्व कर रहा था, जो इजरायल और गाजा में लक्ष्यों की पहचान कर उन्हें निशाना बनाने के लिए खुफिया जानकारी एकत्रित करती थी. उसकी यूनिट ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले में रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

हमास के लिए बड़ा झटका

इजरायली अधिकारियों ने तबाश की मौत को हमास के लिए बड़ा झटका बताया है. IDF का कहना है कि तबाश के मारे जाने से हमास की खुफिया जानकारी जुटाने और इजरायली सेना पर हमलों का समन्वय करने की क्षमता को गंभीर नुकसान पहुंचेगा. पिछले एक साल से जारी युद्ध के दौरान, तबाश की यूनिट गाजा में इजरायली सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने, IDF बलों पर हमलों को निर्देशित करने और हमास की रणनीतिक योजनाओं को आकार देने के लिए जिम्मेदार थी. उसकी मौत हमास की खुफिया एवं सैन्य क्षमताओं को गंभीर रूप से कमजोर कर सकती है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -