Abu Khadeeja Killed in Iraq: दुनिया के सबसे खरतनाक आतंवादी कहे जाने वाले इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के नेता अब्दुल्ला मक्की मुस्लीह अल-रुफई, जिन्हें अबू खदीजा के नाम से भी जाना जाता है, की इराक में हत्या हो गई है. इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने इसकी जानकारी दी है, लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसका क्रेडिट ले रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारे जांबाज योद्धाओं ने उसे खोज और इसका दुखद जीवन समाप्त हो गया.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल एक्स हैंडल पर लिखा, “आज इराक में ISIS के भगोड़े नेता को मार गिराया गया. हमारे साहसी युद्ध सेनानियों ने उस खोज निकाला. इराकी सरकार और कुर्द क्षेत्रीय सरकार के समन्वय में ISIS के एक अन्य सदस्य के साथ-साथ उसके दयनीय जीवन को भी समाप्त कर दिया गया. शक्ति के माध्यम से शांति!”
इराकी पीएम ने शांतिप्रिय देशों को दी बधाई
इराक के प्रधानमंत्री मंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने भी अबू खदीजा की मौत को लेकर एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “उसे (खदीजा) इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता था. हम इराक, इराकी लोगों और सभी शांतिप्रिय देशों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं.”
लगाया सटीक हवाई हमला
अबू खदीजा इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट का कमांडर था. 2023 में अमेरिका ने उस पर बैन लगा दिया था. इसके बाद इराकी बलों और अमेरिकी बलों ने साथ मिलकर ये सैन्य अभियान चलाया और अंबर प्रांत में खदीजा पर सटीक हवाई हमला किया. यूएस सेंट्रल कमांड ने एक्स पर उसके ऊपर हुए हमले का एक वीडियो भी पोस्ट किया. दोनों के शवों के बार बिना फटी आत्मघाती जैकेट रखी थी. इसके बाद उनका डीएनए मैच किया गया, जिसके बाद अबू खदीजा की पहचान की गई.
CENTCOM Forces Kill ISIS Chief of Global Operations Who Also Served as ISIS #2
On March 13, U.S. Central Command forces, in cooperation with Iraqi Intelligence and Security Forces, conducted a precision airstrike in Al Anbar Province, Iraq, that killed the Global ISIS #2 leader,… pic.twitter.com/rWeEoUY7Lw
— U.S. Central Command (@CENTCOM) March 15, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News