Islamic Parties Warns Bangladesh Government: बांग्लादेश में इस्लामी पार्टियों ने सेना समर्थित मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को सख्त चेतावनी दी है कि वह इस्लाम विरोधी महिला मामलों के सुधार आयोग को तुरंत खत्म कर दे, नहीं तो इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. एक नेता ने तो यहां तक कह दिया कि अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो उसे भागने के लिए पांच मिनट भी नहीं मिलेंगे.
बंगाली डेली प्रथम अलो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामी पार्टियों के बैनर जतिया ओलमा मशायेख एम्मा परिषद के कुछ नेताओं ने बड़े पैमाने पर आंदोलन की धमकी दी है. पांच मिनट वाली चेतावनी को शेख हसीना के तख्तापलट से जोड़कर देखा जा रहा है, जब 5 अगस्त, 2024 को उन्हें देश छोड़ने के लिए 45 मिनट मिले थे. इसके बाद लाखों की भीड़ ने उनके आवास पर हमला कर दिया.
इस्लामी पार्टियों ने बांग्लादेश सरकार पर लगाया ये आरोप
बांग्लादेश के डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामी पार्टियों ने आयोग पर इस्लाम विरोधी और पश्चिमी प्रेरित प्रस्तावों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. यूनुस की अंतरिम सरकार को यह चेतावनी बुधवार (30 अप्रैल, 2025) को ढाका में आयोजित एक सेमिनार के दौरान दी गई, जिसका टाइटल था महिला मामलों के सुधार आयोग में इस्लामोफोबिया: हम क्या कर सकते हैं. यह सेमिनार महिला आयोग की ओर से मुहम्मद यूनुस को अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने के कुछ दिनों बाद आयोजित किया गया.
‘भागने के लिए 5 मिनट भी नहीं मिलेंगे’
प्रथम अलो ने इस्लामिक मूवमेंट बांग्लादेश के अमीर मुफ्ती सैयद रजाउल करीम के हवाले से कहा, “आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपका सामना कर रहे दुश्मन इसका फायदा न उठा सकें. फिर भी अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको भागने के लिए पांच मिनट भी नहीं मिलेंगे.” खिलाफत मजलिस के अमीर, मामुनुल हक ने बयानबाजी करते हुए चेतावनी दी कि प्रस्तावों में से एक का भी बाल के बराबर भी क्रियान्वयन हुआ तो सरकार को हमारी लाशों पर ऐसा करना होगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News