India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार सोमवार (19 मई, 2025) को चीन की यात्रा पर रवाना हुए. चीन में वो अपने समकक्ष वांग यी से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इस दौरान अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से भी मिल सकते हैं. वो मंगलवार (20 मई, 2025) को चीन पहुंच रहे हैं.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों विदेश मंत्री एक तीनपक्षीय बैठक में भी हिस्सा लेंगे. यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद हो रही है, जिसे भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद लॉन्च किया और पीओके के साथ-साथ पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.
दक्षिण एशिया में बदली स्थिति के बीच हो रही मुलाकात
चीन की ओर से आयोजित इस उच्चस्तरीय त्रिपक्षीय बैठक को क्षेत्र में संवाद बहाल करने और शांति बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है. तीनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय व्यापार, सुरक्षा सहयोग बढ़ाने और भारत-पाकिस्तान विवाद के बाद दक्षिण एशिया में बदलती स्थिति को संभालने के तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
जियो न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया, “तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देने, सुरक्षा सहयोग बढ़ाने और क्षेत्र में उभरती स्थिति, विशेष रूप से हाल ही में हुए पाकिस्तान-भारत संघर्ष के मद्देनजर चर्चा होने की उम्मीद है.”
भारत-पाकिस्तान सीजफायर का चीन ने किया स्वागत
कूटनीतिक तौर पर बीजिंग को बातचीत के लिए चुना जाना काफी अहम माना जा रहा है. चीन ने पहले भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया था और इसे ऐसा कदम बताया था जो दोनों पक्षों के दीर्घकालिक हितों को पूरा करता है और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता में योगदान देता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig